जरूरत पड़ी तो विराट को दूंगा सलाह, जिंदगी में किसी चीज का पछतावा नहीं : धोनी

मुंबई. टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ने के बाद पहली बार महेंद्र सिंह धोनी मीडिया के सामने आए. उन्होंने कहा कि यही उचित समय था कि विराट को कप्तानी की जिम्मेदारी दे दी जाए.

Advertisement
जरूरत पड़ी तो विराट को दूंगा सलाह, जिंदगी में किसी चीज का पछतावा नहीं : धोनी

Admin

  • January 13, 2017 8:31 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

मुंबई. टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ने के बाद पहली बार महेंद्र सिंह  धोनी मीडिया के सामने आए. उन्होंने कहा कि यही उचित समय था कि विराट को कप्तानी की जिम्मेदारी दे दी जाए. 
10 साल तक भारतीय टीम की कमान संभाल वाले कैप्टन कूल ने कहा कि इतने सालों का सफर शानदार रहा है. जिंदगी में किसी चीज का अब पछतावा नहीं है. 
वहीं टीम इंडिया में अब उनकी क्या भूमिका होगी इस सवाल के जवाब में धोनी ने कहा कि विकेट कीपर भी एक तरफ उप कप्तान ही होता है. विराट को जरूरत पड़ने पर सलाह देता दूंगा. धोनी ने यह भी कहा कि समय-समय पर वह अपना बैटिंग ऑर्डर चेंज करते रहेंगे. 
धोनी ने कहा कि टेस्ट और वनडे का कप्तान अलग-अलग होने से टीम का नुकसान होता है. विराट कप्तानी के लिए तैयार है. वहीं कप्तानी के दौरान लिए गए फैसले और बैटिंग के बारे जब पूछा गया तो पूर्व कप्तान ने कहा कि कई बार प्रेशर में गेम प्लान काम नहीं आता है. बैटिंग भी टीम की जरूरत के हिसाब से करनी पड़ती है.
15 जनवरी को इंग्लैंड के साथ शुरू हो रही वनडे सीरीज पर धोनी ने कहा कि उन्होंने विराट से बात की है कि मैदान में वह किस तरह के फील्डर चाहते हैं. अब फील्डिंग के दौरान उन्हें सतर्क रहना होगा.
धोनी ने कहा कि विराट अब टेस्ट कप्तानी में पूरी तरह से रम गए हैं और उनकी नेतृत्व में यह टीम क्रिकेट के सभी संस्करणों में अच्छा प्रदर्शन के लिए तैयार है.

Tags

Advertisement