Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Happy BirthDay: एक्टर बनने से पहले असिस्टेंट डायरेक्टर रह चुके हैं अश्मित पटेल…

Happy BirthDay: एक्टर बनने से पहले असिस्टेंट डायरेक्टर रह चुके हैं अश्मित पटेल…

मुंबई.  बॉलीवुड एक्टर और बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट अश्मित पटेल का आज जन्मदिन है. अश्मित आज अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं. अश्मित ने बिग बॉस के दौरान काफी सुर्खियां बटोरी हैं.    शाहरुख ने संक्रांति पर उड़ाई दिल की पतंग, ‘रईस’ का नया गाना ‘उड़ी-उड़ी जाए’ रिलीज   अश्मित का जन्म 13 जनवरी […]

Advertisement
  • January 13, 2017 5:23 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई.  बॉलीवुड एक्टर और बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट अश्मित पटेल का आज जन्मदिन है. अश्मित आज अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं. अश्मित ने बिग बॉस के दौरान काफी सुर्खियां बटोरी हैं. 
 
 
अश्मित का जन्म 13 जनवरी 1978 को हुआ था.  उनके पिता का नाम अमित पटेल और मां का नाम आशा पटेल है. अश्मित पटेल बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस अमिशा पटेल के भाई हैं. हालांकि अमिशा पिछले कई सालों से पर्दें पर  नजर नहीं आईं हैं.
 
अश्मित के करियर की बात करें तो उन्होंने इसकी शुरूआत बॉलीवुड में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर की थी. उन दिनों वो ‘आप मुझे अच्छे लगने लगे’, ‘आवारा पागल दिवाला’, ‘राज’ और फुटपाथ जैसी फिल्मों के डायरेक्टर विक्रम भट्ट को असिस्ट कर रहे थे. 
 
 
वहीं उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम साल 2003 में रखा. बतौर एक्टर उनकी पहली फिल्म इंतेहा थी. लेकिन उन्हें असली पहचान 2004 में आई फिल्म ‘मर्डर’ से मिली है. अश्मित फिल्म में उन्होंने एक्टर इमरान हाशमी और मल्लिका शहरावत के साथ नजर आए थे. इस फिल्म से उन्हें बड़ी कामयाबी मिली थी. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया. हालांकि अश्मित बॉलीबुड में अपना खासा सिक्का नहीं जमा पाएं है. 
 
इसके बाद अस्मित बिग बॉस के सीजन 4 में बतौर कंटेस्टेंट शामिल थे. बिग बॉस के घर में वो काफी चर्चा में रहे हैं.  शो के दौरान उनका नाम सारा खान और पाकिस्तानी एक्ट्रेस और मॉडल वीणा मलिक के साथ भी जोड़ा जा चुका है. फिलहाल अश्मित छोटे पर्दे पर  जीटीवी के शो ‘अम्मा’ में फैजल के रोल में नजर आ रहे हैं.

Tags

Advertisement