Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राहुल गांधी बचकानी हरकतें करते हैं, उन्हें बड़ा दिल करके माफ कर देना चाहिए: गडकरी

राहुल गांधी बचकानी हरकतें करते हैं, उन्हें बड़ा दिल करके माफ कर देना चाहिए: गडकरी

नई दिल्ली: नोटबंदी और पांच राज्यों में चुनावों का एलान होने के बाद केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने इंडिया न्यूज से खास बातचीत की.   महाराष्ट्र में सहयोगी पार्टी शिवसेना गोवा में आपके खिलाफ लड़ रही है, क्या कारण है?   शिवसेना पिछली बार भी सरकार के खिलाफ लड़ी थी लेकिन एक […]

Advertisement
  • January 12, 2017 6:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: नोटबंदी और पांच राज्यों में चुनावों का एलान होने के बाद केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने इंडिया न्यूज से खास बातचीत की.
 
महाराष्ट्र में सहयोगी पार्टी शिवसेना गोवा में आपके खिलाफ लड़ रही है, क्या कारण है?
 
शिवसेना पिछली बार भी सरकार के खिलाफ लड़ी थी लेकिन एक भी उम्मीदवार जीत नहीं पाया था. 
 
पांच राज्यों के चुनाव में सबसे बड़ी प्रतिष्ठा यूपी में है? बीजेपी खुद को कहां पाती है?
 
उत्तर प्रदेश की जनता गरीबी और भुखमरी और बेरोजगारी से मुक्ति चाहते हैं. जनता को पता है कि बीजेपी विकास की राजनीति करती है जिससे गरीबी दूर होगी, गरीबी किसी जात-पात से जुड़ी नहीं होती, यही वजह है कि सभी जातियां बीजेपी को वोट देगी और बीजेपी प्रचंड बहुमत से जीतेगी.
 
उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री का चेहरे का एलान क्यों नहीं करते?
 
ये चुनावी रणनीति का हिस्सा है, बीजेपी पीएम के चेहरे पर चुनाव लड़ेंगे. सरकार जीतकर आती है तो विधायक मिलकर मुख्यमंत्री का फैसला करेंगे.
 
यूपी में सबसे बड़े दल के तौर पर सबसे बड़ी चुनौती कौन है?
 
यूपी में तिकोणीय मुकाबला होगा. समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और बीजेपी के बीच लड़ाई है. जनता ने सपा और बसपा दोनों का काम देखा है, ऐसे में विकास की राजनीति करने वाली भारतीय जनता पार्टी को जनता समर्थन देगी.
 
आम आदमी पार्टी को पंजाब और गोवा में कहां पाते हैं?
 
गोवा में उनकी चुनौती नजर नहीं आती, पंजाब में भी काफी नीचे नजर आ रहे हैं. 
 
कांग्रेस कहती है कि आप डराने की कोशिश करते हैं?
 
राहुल गांधी को तो उनकी पार्टी के नेता गंभीरता से नहीं लेते तो आप क्यों लेते हैं? उनकी बातें बचकानी हैं उन्हें छोड़ देना चाहिए. कांग्रेस भटक गई है और राहुल गांधी की उम्र और उनकी समझ देखते हुए उन्हें बड़े दिल से माफ कर देना चाहिए. 
 
क्या ये सही है कि पीएम ने आपको वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम में भारत का प्रतिनिधित्व करने की जिम्मेदारी सौंपी है?
 
हां ये सही है, मैं 15 तारीख की रात को जा रहा हूं वहां मैं भारत का प्रतिनिधित्व करूंगा.
 
खबरे हैं कि समाजवादी पार्टी में चल रहे झगड़े बीजेपी करा रही है? 
 
बीजेपी का इस झगड़े से कोई संबंध नहीं है. हर चीज का राजनीतिक फायदा  उठाया जाए ऐसा मैं नहीं मानता, भगवान करे कि उनके परिवार परिवार में सब ठीक हो जाए, पिता-पुत्र के बीच संबंध खराब नहीं होने चाहिए. 
 
 
 

Tags

Advertisement