नई दिल्ली: माही के कप्तानी छोड़ने के बाद भारतीय टीम की कप्तानी का जिम्मा अब विराट कोहली संभालेंगे. टेस्ट की कप्तानी तो उन्हें पहले ही मिल चुकी थी, अब वो हर फॉर्मेट में भारतीय टीम का जिम्मा संभालेंगे. कप्तानी मिलने के बाद विराट की सबसे बड़ी चाहत है वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कप्तानी करना. क्या विराट कर सकते हैं ऐसा?
टेस्ट क्रिकेट में विराट ने कप्तान बनने के बाद अपने बल्ले से क्या किया वो तो सबको मालूम है. लेकिन वनडे क्रिकेट में कप्तानी संभालने के बाद विराट क्या कर सकते हैं इसकी बानगी उनके आंकड़ें बयान करते हैं.
कप्तानी करते हुए विराट की वनडे औसत 70.83 की औसत हो जाती हैं, जो कि उनकी ओवरऑल औसत 52.93 से काफी बेहतर है. विराट ने आईसीसी वर्ल्ड कप में खेले 17 मैचों में 2 शतक और 1 अर्धशतक के साथ 587 रन बनाए हैं. विराट कोहली अपने वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में शतक बनाने वाले बल्लेबाज़ भी हैं.
वीडियो में देखें पूरा शो-