नई दिल्ली: साइरस मिस्त्री के जाने के बाद टाटा संस के नए चेयरमैन पर बना सस्पेंस खत्म हो गया है. सूत्रों के मुताबिक टीसीएस के सीईओ एन चंद्रशेखरन टाटा संस के नए निदेशक होंगे.
एन चंद्रशेखरन टाटा ग्रुप के सातवें निदेशक होंगे. जानकारी के मुताबिक चंद्रशेखरन टाटा ग्रुप के साथ 1987 से जुड़े हुए हैं. उन्होंने तमिलनाडु के स्थानीय इंजीनियरिंग कॉलेज से कंप्यूटर में मास्टर डिग्री ली है. चंद्रशेखरन को साल 2009 में टीसीएस का मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ बनाया गया था.
एन चंद्रशेखरन से जुड़ी बड़ी बातें
1. चंद्रशेखरन 2009 से टीसीएस के सीईओ हैं. जब उन्हें नियुक्ति मिली थी तब वो मात्र 46 साल के थे और टाटा ग्रुप में सबसे कम उम्र के सीईओ बनने का गौरव उन्हें प्राप्त हुआ था.
2. चंद्रशेखरन का जन्म 1963 में हुआ था. उनकी पत्नी ललिता और बेटा प्रणब मुंबई में रहते हैं.
3. इंफोसिस के सह संस्थापक नारायण मूर्ति ने एन चंद्रशेखरन की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें बेतरीन विकल्प करार दिया.