पुलिसवालों ने पेश की इमानदारी की ऐसी मिसाल, जानकर सैल्यूट करने का करेगा दिल
दिल्ली पुलिस के दो हैड कांस्टेबलों ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है. दोनों पुलिस वालों ने 12 लाख रुपए एक लावारिस बैग से बरामद कर सीनियर अफसरों को इस बात की सूचना दी.
January 12, 2017 12:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस के दो हैड कांस्टेबलों ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है. दोनों पुलिस वालों ने 12 लाख रुपए एक लावारिस बैग से बरामद कर सीनियर अफसरों को इस बात की सूचना दी.
दरअसल दिल्ली पुलिस के दो हैड कॉन्स्टेबल मनमोहन और संजीव शाहदरा की पुस्ता रोड पर पैट्रोलिंग कर रहे थे. जहां उन्हें उनकी नजर एक संदिग्ध बैग पर पड़ी जिसे एक बच्चा उठाने जा रहा था.
बैग खोल कर देखने पर दोनों पुलिस वाले दंग रह गए. बैग में 2000 रुपए के नए नोटों की शक्ल में 12 लाख रुपए थे. दोनों पुलिस वालों ने इसकी सूचना अपने सीनियर अधिकारियों को दी.
जिसके बाद इन दोनों ने सभी पैसेबैंक में जमा करा दिए है. अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि ये बैग किसका है. किसी व्यति ने अभी तक इस पर अपना क्लेम भी नहीं किया है.
आज के दौर में जब लोगों का पुलिस के ऊपर से विश्वास उठने लगा है वही ऐसी घटनाएं हमे इस बात का एहसास दिलाती है कि पुलिस विभाग आज भी लोगों की मदद करने में लगा हुआ हैं.