Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • यूपी में अखिलेश-राहुल साथ में लड़ेंगे चुनाव, कल हो सकता है औपचारिक ऐलान

यूपी में अखिलेश-राहुल साथ में लड़ेंगे चुनाव, कल हो सकता है औपचारिक ऐलान

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के साथ में चुनाव लड़ने की खबर सामने आ रही है. सूत्रों के मुताबिक कहा जा रहा है कि राहुल गांधी और अखिलेश यादव यूपी में साथ में चुनाव लड़ सकते हैं, इसका औपचारिक ऐलान कल हो सकता है.

Advertisement
  • January 12, 2017 9:55 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के साथ में चुनाव लड़ने की खबर सामने आ रही है. सूत्रों के मुताबिक कहा जा रहा है कि राहुल गांधी और अखिलेश यादव यूपी में साथ में चुनाव लड़ सकते हैं, इसका औपचारिक ऐलान कल हो सकता है. कल समाजवादी पार्टी के सिंबल ‘साइकिल’ पर चुनाव आयोग फैसला करने वाला है, आयोग के फैसले के बाद कांग्रेस और सपा के साथ में चुनाव लड़ने की औपचारिक घोषणा हो सकती है.
 
85 सीटों की लिस्ट कांग्रेस ने सौंपी
खबर है कि कांग्रेस ने 85 सीटों की लिस्ट अखिलेश यादव को सौंप दी है. इसके साथ ही राहुल और अखिलेश यूपी चुनाव के लिए साथ में प्रचार भी कर सकते हैं.
 
प्रशांत किशोर की अहम भूमिका
राहुल गांधी और अखिलेश यादव को साथ लाने में प्रशांत किशोर की अहम भूमिका मानी जा रही है. कहा जा रहा है कि पिछले कई दिनों से प्रशांत किशोर दोनों को साथ लाने की कोशिश कर रहे थे. बता दें कि मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव के बीच दो खेमों में बंट चुकी समाजवादी पार्टी में घमासान लगातार जारी है. दोनों गुटों ने आयोग को पार्टी और सिंबल पर दावा जताने के लिए समर्थन का हलफनामा सौंपा है, जिस पर कल आयोग फैसला कर सकता है.

Tags

Advertisement