कोणार्क की सूर्य मंदिर को लेकर वीडियो में व्यंग्य करने वाले ओडिशा के पत्रकार अभिजीत अय्यर मित्रा को दिल्ली में राज्य पुलिस ने गिरफ्तार किया. जिसके कुछ समय बाद 1 लाख रुपए के मुचलके पर अभिजीत को जमानत दे दी गई. ऐसे में अब अभिजीत की गिरफ्तारी को लेकर लेफ्ट और राइट विंग एक साथ बोल रहा है. ट्विटर पर #IStandWithAbhijit चलाकर अभिजीत को सपोर्ट किया जा रहा है. लेफ्ट-राइट विंग के लोग इसे अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला बताया है.
नई दिल्ली. कोणार्क के सूर्य मंदिर पर व्यंग्य करने के आरोप में राज्य पुलिस ने गुरुवार को ओडिशा के पत्रकार अभिजीत अय्यर मित्रा गिरफ्तार किया. हालांकि कुछ समय बाद ही दिल्ली की एक अदालत ने अभिजीत को जांच में शामिव होने का निर्देश देते हुए जमानत पर रिहा कर दिया. ऐसे में पत्रकार को गिरफ्तार किए जाने पर लेफ्ट और राइट विंग के पत्रकार एक साथ अभिजीत का #IStandWithAbhijit हैशटैग चलाकर सपोर्ट कर रहे हैं.
ट्विटर पर लेखक कंचन गुप्ता ने इसे अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला बताया है. वहीं विकास पांडे ने कहा है कि अभिजीत का वीडियो महज एक व्यंग्य था. काफी समय वो इस तरह की वीडियो बनाते हैं. वहीं वरिष्ठ पत्रकार चित्रा ने कहा है कि यह काफी शर्मनाक है. समीर सरन ने इस मामले में कहा है कि अभिजीत को एक व्यंग करने के लिए गिरफ्तार करना एक भयानक खबर है. वरिष्ठ पत्रकार वीर सांघवी ने इसे भारतीय लोकतंत्र पर एक धब्बा बताया है. पत्रकार तारीक फतेह ने कहा है कि आक्रामक भाषण ही सहिष्णुता भाषण की स्वतंत्रता का उपाय है.
Relieved to learn @Iyervval has been granted bail. #IStandWithAbhijit
— Kanchan Gupta 🇮🇳 (@KanchanGupta) September 20, 2018
#IStandWithAbhijit his video was of course a satire. He has made such Videos many times and we all have taken it as a joke. Don't know what is police thinking.
— Vikas Pandey (Sankrityayan) (@MODIfiedVikas) September 20, 2018
@Iyervval the latest victim of a police state that doesn’t know a simple truth of a democratic society: free speech allows the right to offend/satire minus hate/incitement to violence.. @Naveen_Odisha Babu, surely you will appreciate.. #IStandWithAbhijit
— Rajdeep Sardesai (@sardesairajdeep) September 20, 2018
Utterly shocking news on @Iyervval arrest by Odisha govt. @bjd_odisha n it's fascism to not get sarcasm r abhorable. #IStandWithAbhijit
— Dr. Vikram Sampath, FRHistS (@vikramsampath) September 20, 2018
Bring it on guys. Some of us standing with @Iyervval are genuinely battle scarred – and by that I mean not television-scarred. We are strong. This is a moment of shame for @Naveen_Odisha and his government. #IStandWithAbhijit https://t.co/Tkb5Q0caCF
— Chitra Subramaniam (@chitraSD) September 20, 2018
Seems Odisha police have detained @Iyervval for a lighthearted, satirical video at Konark temple. Irony is that it goes against the very openness and tolerance that Konark stands for. That too under @Naveen_Odisha, an evolved leader and human being. Shameful#IStandWithAbhijit
— Abhijit Majumder (@abhijitmajumder) September 20, 2018
This is terrible news. @Iyervval has been detained ??? Really !!!! For what ? For satire? Are we a police state ? #IStandWithAbhijit
— Samir Saran (@samirsaran) September 20, 2018
The detention of @Iyervval is
a scandal & a blot on Indian democracy. Even if he wasn’t being ironic & actually meant what he said he had a perfect right to say it.
Freedom of speech is meaningless without the right to offend#IStandWithAbhijit— vir sanghvi (@virsanghvi) September 20, 2018
The right to offend is sacrosanct: as long as you don't incite violence, you should be free to offend. No religion is exempt from the most severe criticism. Not Islam, not Hinduism, not Christianity. #IStandWithAbhijit
— Minhaz Merchant (@MinhazMerchant) September 20, 2018
Shocked to hear my friend Abhijit @IyerVval Mitra has been arrested by police in India's Odisha State for commiting the crime of satire. #IStandWithAbhijit
Tolerance of 'Offensive Speech' is the only measure of 'Freedom of Speech', the rest is mere platitudes & 'sher-shairee' https://t.co/PyzX3hoTAB
— Tarek Fatah (@TarekFatah) September 20, 2018
https://twitter.com/ARanganathan72/status/1041986208694382593
Absolutely delighted that @Ram_Guha condemns @Iyervval's arrest so unequivocally. This is the kind of non-partisanship and intellectual integrity all "liberals" should show. Respect 🙏 #IStandWithAbhijit https://t.co/xyO2pQPBc0
— GhoseSpot (@SandipGhose) September 20, 2018
गौरतलब है कि ओडिशा पुलिस ने कोणार्क के मशहूर सूर्य मंदिर को लेकर विवादित बयान देने के बाद दिल्ली से गिरफ्तार किया था. अभिजीत पर राज्य के काफी लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप था. दरअसल अभिजीत अय्यर ने बीते 15 सितंबर को एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने 13वीं सदी की प्राचीन सूर्या मंदिर को लेकर व्यंग्य किया. हालांकि अभिजीत ने ट्वीट कर यह साफ कर दिया था कि वे बस मजाक कर रहे हैं और यह सब बढ़िया है. लेकिन इस वीडियो के वायरल होते ही ओडिशा में लोगों ने अभिजीत के वीडियो का विरोध करना शुरू कर दिया.
बता दें कि 15 सितंबर के दिन अभिजीत अय्यर मित्रा, आरती टिकू और बीजू जनता दल के पूर्व सांसद बैजयंत जय पांडा के खिलाफ हेलिकॉप्टर को नो फ्लांइग जोन में चिल्का झील के उपर उड़ाने पर नोटिस जारी किया गया था. इतना ही नहीं उस चॉपर को भी सीज कर लिया गया था. बैजयंत पांडा ने चॉपर को सीज करने की कार्रवाई को शर्मनाक बताया था.
सांसद बैजयंत पांडा BJD से सस्पेंड, पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप