दरअसल, पिछले कुछ दिनों पहले ही यह खबर आई थी कि विराट और अनुष्का वर्ली में अपने लिए घर देख रहे हैं. इतना ही नहीं खबर यह भी थी कि उन्होंने वर्ली में फ्लैट बुक भी करवा दिया है. इसके अलावा दोनों की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, इस तस्वीर में दोनों वर्ली के फ्लैट के पास नजर आ रहे हैं.
रिपोर्ट के अनुसार यह फ्लैट बिल्डिंग के 35वें फ्लोर पर है और दोनों इस फ्लैट को अपनी पसंद से तैयार करवा रहे हैं. इसलिए उसकी प्रगति देखने दोनों एक साथ गए थे.
इसे देखते हुए अंदाजा यह भी लगाया जा रहा है कि ये दोनों लिव-इन में रहने वाले हैं ऐसा हो सकता है कि अपने बिजी शेड्यूल के बीच समय निकालकर विराट और अनुष्का एक-दूसरे के साथ यहां वक्त बिता सकें.
बता दें अनुष्का जहां इनदिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘फिल्लौरी’ में बिजी हैं वहीं दूसरी ओर विराट भी अपने
मैच की प्रैक्टिस में लगे हुए हैं.