बाबा रामदेव समेत एक लाख लोगों ने किया सूर्य नमस्कार, बना विश्व रिकॉर्ड

स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर बाबा रामदेव और मुख्यमंत्री रमन सिंह ने एक लाख से अधिक लोग के साथ मिलकर सूर्य नमस्कार कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. इसके लिए भिलाई के जयंती स्टेडियम में योग शिविर का आयोजन किया गया.

Advertisement
बाबा रामदेव समेत एक लाख लोगों ने किया सूर्य नमस्कार, बना विश्व रिकॉर्ड

Admin

  • January 12, 2017 5:21 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
भिलाई : स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर बाबा रामदेव और बीजेपी नेता और मुख्यमंत्री रमन सिंह ने एक लाख से अधिक लोग के साथ मिलकर सूर्य नमस्कार कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है.  इसके लिए भिलाई के जयंती स्टेडियम में योग शिविर का आयोजन किया गया. 
 
 
इस योग शिविर में पतंजलि योग समिति ने तीन दिवसीय निःशुल्क योग शिविर का आयोजन किया है. इस शिविर के अंतिम दिन 12 जनवरी को एक लाख से अधिक लोग शामिल हुए. इन सभी लोगों ने एक साथ सूर्य नमस्कार कर रिकॉर्ड बनाया है. बता दें कि इससे पहले रिकॉर्ड फरीदाबाद समिति के नाम दर्ज था. यहां 55 हजार लोगों ने एक साथ सूर्य नमस्कार किया था. 
 
 
इस योग शिविर के दौरान योग गुरु रामदेव ने कालेधन वालों पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि देश के भीतर के कालाधन के आने के बाद अब बारी विदेशो से कालाधन लाने की है. उनके मुताबिक इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी कड़े प्रयास कर रहे हैं.  
 

Tags

Advertisement