अहमदाबाद में कुल्हाड़ी दिखाकर बदमाशों ने लूटा पेट्रोल पंप
अहमदाबाद में कुल्हाड़ी दिखाकर बदमाशों ने लूटा पेट्रोल पंप
अहमदाबाद के बदरखा इलाके में आज एक पेट्रोल पम्प पर लूट की वारदात सामने आयी है. पेट्रोल भरवाने का बहाना करके तीन शख्स धारदार हथियार के साथ पेट्रोल पम्प में घुस गए और 40 हजार रुपये लूट लिए.
January 11, 2017 3:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
अहमदाबाद :अहमदाबाद के बदरखा इलाके में आज एक पेट्रोल पम्प पर लूट की वारदात सामने आयी है. पेट्रोल भरवाने का बहाना करके तीन शख्स धारदार हथियार के साथ पेट्रोल पम्प में घुस गए और 40 हजार रुपये लूट लिए.
सुबह करीब 3:45 बजे तीन शख्स पेट्रोल पंप पर आए. फिर तीनों जबरदस्ती मैनेजर के केबिन में घुस गए. वीडियो में दिख रहा है लूटरों के हाथ में कुल्हाड़ी भी है. उन्होंने पहले मैनेजर को कुल्हाड़ी दिखाकर डराने की कोशिश की. जब मैनेजर ने इसका विरोध किया, तो लूटरों ने उसके साथ मारपीट कर दी.
इसके थोड़ी देर बाद तीनों में से एक शख्स केबिन के बाहर निगरानी के लिए चला जाता है और बाकी दो मैनेजर को मारते रहते हें. फिर एक लुटेरा ड्रॉर में से पैसे निकाल लेता है. इसके बाद दोनों लूटेरे पैसे लेकर भाग निकलते हैं. ये पूरी वारदात मैनेजर के केबिन में लगे सीसीटीवी कैमरे मैं कैद हो जाती है. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.