Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरू: आपके हाथ की ये रेखाएं बताएंगी कि आप कितने बच्चों के बनेंगे पिता

फैमिली गुरू: आपके हाथ की ये रेखाएं बताएंगी कि आप कितने बच्चों के बनेंगे पिता

हर कोई ये जानना चाहता है कि उनके जीवन में आगे क्या होने वाला है. इसलिए लोग ज्योतिष का सहारा लेते है. हस्तरेखा ज्योतिष में हाथों की रेखाओं से भविष्य देखा जाता है. आपके जीवन में आगे क्या होगा, कितनी आयु होगी, कितने बच्चे होंगे यह सब रेखा हमारे हाथों में होती है.

Advertisement
  • January 11, 2017 11:28 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: हर कोई ये जानना चाहता है कि उनके जीवन में आगे क्या होने वाला है. इसलिए लोग ज्योतिष का सहारा लेते है. हस्तरेखा ज्योतिष में हाथों की रेखाओं से भविष्य देखा जाता है. आपके जीवन में आगे क्या होगा, कितनी आयु होगी, कितने बच्चे होंगे यह सब रेखा हमारे हाथों में होती है.
 
 
अगर आप भी यह सोच रहे हैं क‌ि आपकी कितनी संतान होगी और वह कैसे होंगे तो आइए जानते हैं. हथेली में मौजूद इन रेखाओं की बनावट से. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हथेली में सबसे छोटी उंगली के नीचे बुध पर्वत होता है.
 
 
बुध पर्वत के पास दिखने वाली खड़ी रेखाओं को ही संतान रेखा के रूप में जाना जाता है. इन रेखाओं से संतान सुख का व‌िचार क‌िया जाता है. आपकी हथेली भी आपके कई राज खोलेगी बताएंगी फैमिली गुरु जय मदान सिर्फ इंडिया न्यूज पर.

Tags

Advertisement