Advertisement

Ishq Mein Marjawan 19 September 2018 Full Episode Written Updates: आरोही के मां बाप को बचाएगा दीप

Ishq Mein Marjawan 19 September 2018 Full Episode Written Updates: इश्क में मरजावां आरोही को पता चलता है कि मलिक कोई और नही बल्कि विराट ही है. तारा को आरोही बना वो पहले तो उसके मां बाप से पासवर्ड पूछ लेता है फिर उन्हे जिंदा जलने को छोड़ देता है. ये सब वहां खड़ी आरोही देखती है लेकिन वो समझ नही पाती है कि वो अपने माता पिता को कैसे बचाए.

Advertisement
Ishq Mein Marjawan 19 September 2018 Full Episode Written Updates: आरोही के मां बाप को बचाएगा दीप
  • September 19, 2018 8:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Ishq Mein Marjawan 19 September 2018 Full Episode Written Updates: इश्क में मरजावां आरोही उस जगह पर छुपी होती है जहां विराट ने मलिक बन उसके मां पापा को कैद में रखा था. तभी वहां एक आदमी आता है आरोही की मां उसे मलिक कह कर पुकारती है. इश्क में मरजावां 1 9 सितंबर 2018 पूर्ण एपिसोड लिखित अपडेट मलिक कोई और नही बल्कि विराट ही होता है ये राज आरोही के साथ तारा को भी तभी पता चलती है. विराट खुश होता है कि उसे पासवर्ड पता चल चुका है. इश्क में मरजावां वो एक एक कर सारे राज खोलता है जो वहां छुपी आरोही भी सुनती है. 

7.35 इश्क में मरजावां विराट बताता है कि कैसे पुलिस वाला होने के नाते उसने आरोही के मां पापा का दिल जीता और अंजली को उनका विश्वासपात्र बनाया जिससे उसका चेहरा उस तिजोरी का लॉक बन सके जिसमें सारा सोना छुपा है. लेकिन आरोही के पिता इतने इमानदार होते हैं कि वो उस लाकर में पासवर्ड लाक भी लगा देते हैं जिसके कारण वो सोना अब तक लोगो के सामने नही आया. 

7.40 इश्क में मरजावां विराट उन लोगो को तारा का भी सच बताता है और कहता है कि जिसे वो अपनी बेटी आरोही समझ रहे हैं वो कोई और नही बल्कि तारा है जो उनकी बेटी की हमशक्ल है. विराट वहां खड़े गुंडो को बोल जाता है कि जैसे ही लाकर खुल जाए वो लोग इन दोनो को जिंदा जला कर मार दे. विराट और तारा वहां से निकल जाते हैं लेकिन छुपी आरोही उन दोनो के जाने के बाद गुंडो पर हमला कर देती है वो अपने मां पापा को छुड़वाने के लिये उन लोगो से भिड़ तो जाती है लेकिन जीत नही पाती है. 

7.45 Ishq Mein Marjawan 19 September 2018 Full Episode Written Updates, गुंडे उसे धक्का देकर दूर फेंक देते हैं जिसके बाद वो गिर जाती है तभी वहां तारा आ जाती है वो बेहोश पड़ी आरोही को देख नही पाती है और एक बड़े से पत्थर से आरोही के मां पापा पर वार करने की कोशीश करती है उससे पहले वो उन दोनो को बताती है कि कैसे उन लोगो के बेटे बहु और पोते को उसने जान से मार दिया. वो उन लोगो पर जैसे ही पत्थर से हमला करती है पीछे से आरोही आकर उसे धक्का दे देती है. 

7.50 तारा आरोही को एक बार फिर अपने सामने देखकर गुस्से में आ जाती है. वो बुरी तरह से आरोही को मारने लगती है वहीं पीछे से गुंड़ो को किसी का फोन आता है और वो आरोही के मां पापा को वहां से लेकर कहीं और चले जाते हैं. आरोही तारा से बचकर किसी तरह बाहर की तरफ भागती है कि वो गुंडे उसके सामने से ही उसके मां पापा को लेकर चले जाते हैं जिसके बाद आरोही जोर जोर से चिल्लाने लगती है. 

7.55 इश्क में मरजावां आरोही अपने मां पापा के लिये रो ही रही थी कि अचानक उसके पास दीप की कॉल आती है दीप उसे कहता है कि वो अपने मां पापा को चाहती है तो तुंरत वो वहां आ जाए जहां वो उसे बुला रहा है. इश्क में मरजावां 1 9 सितंबर 2018 पूर्ण एपिसोड लिखित अपडेट आरोही वहां पहुंचती है वहां विराट और तारा पहले से ही मौजूद होते हैं उन लोगो ने ही आरोही को फोन करने के लिये दीप को मजबूर किया था. आरोही दीप से कहती है कि उसकी भी मां उसके कब्जे में है अगर वो उसे उसके मां पापा का पता नही बताएगा तो वो भी उन लोगो को मार देगी. 

8 इश्क में मरजावां दीप आरोही से कहता है कि वो सारी बात कर उसका वक्त बर्बाद कर रही है वो उसे कहता है कि उसने अगर लॉकर को नही खोला तो वो उसके मां पापा को मार देगा. डर की मारी आरोही लॉकर अपने फेस के कोड से खोल देती है. वो दीप को कहती है कि उसने वैसा ही किया जैसा वो चाहता था वो उससे अपने मां पापा का पता मांगती है लेकिन दीप उसे नही बताता है वो उसे कहता है कि उसके पास वक्त बहुत कम है क्योंकि उसके मां पापा को उसने टाइम बम से बांध दिया है. आरोही दीप को एक जोर का चांटा मारकर वहां से निकल जाती है.

Kundali Bhagya 19 September 2018 Full Episode Written Update: मोनिशा का झूठ आया प्रीता के सामने 

Tags

Advertisement