Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • तीन तलाक अध्यादेश को मोदी सरकार ने दी मंजूरी, सोशल मीडिया पर जश्न का माहौल, यूजर्स बोले- मुस्लिम महिलाओं की आजादी का दिन

तीन तलाक अध्यादेश को मोदी सरकार ने दी मंजूरी, सोशल मीडिया पर जश्न का माहौल, यूजर्स बोले- मुस्लिम महिलाओं की आजादी का दिन

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने तीन तलाक बिल के राज्यसभा में अटकने पर इसे जल्द लागू कराने के लिए अध्यादेश का रास्ता अपनाया है. नरेंद्र मोदी की कैबिनेट ने तीन तलाक पर लाए गए अध्यादेश को मंजूरी दे दी है. सोशल मीडिया यूजर्स आज के दिन को मुस्लिम महिलाओं की आजादी का दिन बता रहे हैं.

Advertisement
PM Narendra Modi approved triple talaq ordinance social reaction
  • September 19, 2018 1:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्लीः नरेंद्र मोदी सरकार ने तीन तलाक बिल के राज्यसभा में अटकने पर इसे लागू कराने के लिए अब अध्यादेश का रास्ता अपनाया है. बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी की कैबिनेट की बैठक में तील तलाक पर लाए गए अध्यादेश को मंजूरी दे दी गई. यह अध्यादेश 6 महीने तक लागू रहेगा. इन 6 महीनों में मोदी सरकार को इसे संसद से पारित कराना जरूरी होगा. फिलहाल मोदी सरकार के पास अब इस बिल को शीतकालीन सत्र तक पास कराने का वक्त है. तीन तलाक अध्यादेश को मंजूरी मिलने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स आज के दिन यानी 19 सितंबर को मुस्लिम महिलाओं की आजादी का दिन बता रहे हैं.

ट्विटर यूजर आरती यादव लिखती हैं, ‘मुस्लिम महिलाओं को बड़ी राहत. तीन तलाक के नाम पर अब नहीं चलेगी मनमानी. तीन तलाक पर अध्यादेश को नरेंद्र मोदी कैबिनेट ने दी मंजूरी.’ अक्षय सिंह नामक ट्विटर यूजर लिखते हैं, ‘मोदी सरकार का ऐतिहासिक फैसला. मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों की जीत. नरेंद्र मोदी कैबिनेट ने तील तलाक अध्यादेश को दी मंजूरी.’ जगदंबा दुबे लिखती हैं, ‘जय हो, तीन तलाक पर अध्यादेश को मोदी कैबिनेट की मंजूरी. जो कहा वो किया, मुस्लिम बहनों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी. अब जल्द ही अच्छे दिन आएंगे इनके और इनको ऐसी कुरीतियों से छुटकारा मिलेगा. जय हिंद.’ तीन तलाक अध्यादेश की मंजूरी पर नीचे देखें, सोशल मीडिया रिएक्शनः

https://twitter.com/Akshaysinghel/status/1042308720942755840

https://twitter.com/jpmeeradubey74/status/1042305171940958209

https://twitter.com/dipenpandya86/status/1042320431724691457

https://twitter.com/chauhankd94/status/1042320053591396352

https://twitter.com/official_garima/status/1042319340559900672

https://twitter.com/amityadav1985/status/1042317240941502464

https://twitter.com/vijaymady43/status/1042312048628166656

Tags

Advertisement