Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस 12, 19 नवंबर 2018 एपिसोड 3: बिग बॉस के घर से तीसरे दिन क्या श्रीसंत हो जाएंगे घर से बाहर, वीडियो में देखें हाई वोल्टेज ड्रामा

बिग बॉस 12, 19 नवंबर 2018 एपिसोड 3: बिग बॉस के घर से तीसरे दिन क्या श्रीसंत हो जाएंगे घर से बाहर, वीडियो में देखें हाई वोल्टेज ड्रामा

Bigg Boss 12, 19 November Episode 3: कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाली सलमान खान के होस्ट वाला मशहूर रिएलिटी शो बिग बॉस 12 का आज तीसरा दिन है. बिग बॉस 12 के 19 नवंबर के एपिसोड का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में बिग बॉस के कंटेस्टेंट श्रीसंत और सोमी खान, सबा खान के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. इतना ही नहीं श्रीसंत बार-बार बिग बॉस के घर से बाहर निकलने की जिद्द पर अड़े हुए हैं.

Advertisement
Third day of Bigg Boss 21 will Sreesanth out of the house
  • September 19, 2018 1:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान (Salman Khan) का सबसे विवादित शो बिग बॉस 12 (Bigg Boss 12) पहले हफ्ते से ही सुर्खियों में छा गया है. बिग बॉस के घर में तीसरा दिन भी काफी हंगामेदार रहा है. बिग बॉस कंटेस्टेंट (Bigg Boss Contestants) तीसरे दिन श्रीसंत (Sreesanth) और कॉमनर्स खान सिस्टर्स यानी सबा खान (Saba khan) , सोमी खान  (Somi Khan) के बीच हाईवोल्टेज ड्रामा दिखने को मिलेगा. आज रात 9 बजे कलर्स टीवी पर बिग बॉस 12 का तीसरा एपिसोड (Bigg Boss 12 Episode 3) दिखाया जाएगा. इससे पहले हम आपको बिग बॉस 12 का 19 सितंबर (Bigg Boss 12, 19 November Episode)  के एपिसोड का प्रोमो वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसमें श्रीसंत गुस्से में आकर घर से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे हैं.

दरअसल बिग बॉ़स 12 का 19 सितंबर का प्रोमो वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में श्रीसंत बेहद गुस्से में नजर रहे हैं. वहीं वीडियो में दूसरी और सोमी अपनी बहन सबा खान और करणवीर बोहरा के पास आकर गुस्से में श्रीसंत के बारें में बातते हुए कहती हैं कि वो सबा को बोल रहा है इसमें बहुत जहर है. वहीं गेट पास खड़े होकर गुस्से में श्रीसंत बाहर निकलने की कोशिश करते हैं तभी सभी घरवाले उन्हें रोकने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. 

इस बीच दीपिका कक्कड़ और करणवीर बोहरा श्रीसंत को समझाने की कोशिश भी करते हैं. बता दें कि श्रीसंत और सबा-सोमी खान के बीच लड़ाई पहले ही दिन से शुरू है. इतना ही नहीं श्रीसंत ने लड़ाई के बीच दोनों बहनों की परवरिश तक पर सवाल उठा दिया है, जिस पर सबा फूट-फूटकर रोई भी थीं. अब अगर आपको बिग बॉस के घर के अंदर श्रीसंत और खान सिस्टर्स के बीच पूरा हाईवोल्टेज ड्रामा देखना है तो इसके लिए आपको आज रात का एपिसोड देखना होगा. इतना ही नहीं यह भी आज रात यह भी पता चलेगा कि क्या सच में गुस्से में आकर श्रीसंत घर से बाहर निकल जाते है. 

Big Boss 12: करणवीर बोहरा और दीपिका कक्कड़ को बिहारी सिंगर दीपक ठाकुर ने बताया फेक, क्या आपको भी लगता है ऐसा

Bigg Boss 12 Episode 2 Highlights: श्रीसंत के गुस्से का शिकार हुईं सोमी, फूट-फूटकर रोईं

https://youtu.be/P6rnXM7rS4s

Tags

Advertisement