नई दिल्ली : एयर इंडिया दुनिया की तीसरी सबसे खराब
एयरलाइंस में तीसरे नंबर पर है. दुनिया की सबसे खराब एयरलाइंस सेहरा इल-अल एयरलाइंस है और दूसरे नंबर पर आइसलैंड एयरलाइंस है. दुनिया की सबसे अच्छी एयरलाइंस का खिताब नीदरलैंड की केएलएम एयरलाइंस को मिला है.
यह बात एक रिपोर्ट में कही गई है. यह रिपोर्ट एयरलाइंस व्यवस्थाओं पर नजर रखने वाली अमेरिका की फ्लाइट्स्टैट्स डेटा सर्विसेज ने जारी की है. यह विमानन कंपनी हर साल सबसे अच्छी और सबसे खराब हवाई यात्रा मुहैया कराने वाली कंपनियों की सूची जारी करती है.
इस रिपोर्ट को एयरलाइंस की कमियों और पैसेंजरों की शिकायतों के आधार पर तैयार किया जाता है. इसमें समय, साफ सफाई. यात्रियों से व्यवहार, और सुविधाओं को ध्यान में रखा जाता है.
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने इस लिस्ट में एयर इंडिया को मिली जगह से असहमति जताई है और इसे मनगढंत बताया है. बता दें कि कंपनी ने यह लिस्ट 500 माध्यमों से आंकड़े इकट्ठा करके जारी की है. फ्लाइटस्टेट्स के उपाध्यक्ष जिम हेत्जेल का कहना है कि यह बहुत बड़ी उपलब्धि है और यह बहुत चुनौती भरा काम है.