ममता ने नोटबंदी को बताया फ्लॉप शो, आज से शुरू राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कालेधन पर रोक लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से लिए गए नोटबंदी के फैसले को फ्लॉप शो बताया था और तीन दिवसीय राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया था. यह विरोध प्रदर्शन आज से शुरू हो रहा है.

Advertisement
ममता ने नोटबंदी को बताया फ्लॉप शो, आज से शुरू राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन

Admin

  • January 10, 2017 5:10 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कालेधन पर रोक लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से लिए गए नोटबंदी के फैसले को फ्लॉप शो बताया था और तीन दिवसीय राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया था. यह विरोध प्रदर्शन आज से शुरू हो रहा है.
 
राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन के तहत पश्चिम बंगाल, दिल्ली, मणिपुर, किशनगंज (बिहार), पंजाब, त्रिपुरा, असम, झारखंड, भुवनेश्वर में मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को धना दिया जाएगा. इसके अलावा ममता ने 8 नवंबर के बाद से बैंकों से नकद राशि की निकासी पर लगाए गए प्रतिबंधों को हटाए जाने की भी मांग की है.
 
 
ममता का कहना है कि नोटबंदी की वजह से लोगों को काफी परेशानी हुई और अभी भी हो रही है. इसकी वजह से आम जनता को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है. ममता शुरू से ही नोटबंदी का विरोध कर रही हैं, इससे पहले भी उनकी पार्टी ने इसके विरोध में जंतर-मंतर में धरना दिया था.
 
बता दें कि 8 नवंबर को कालेधन पर रोक लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और हजार के नोटों पर बैन लगा दिया था, जिसके कारण लोगों को कैश की काफी समस्या हुई और अभी भी कैश की किल्लत से लोग परेशान हैं.
 

Tags

Advertisement