नई दिल्ली : भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने अभय चौटाला और सुरेश कलमाड़ी को आजीवन अध्यक्ष बनाने के फैसले को रद्द कर दिया है.
IOA अध्यक्ष एन. रामचंद्रन ने कहा कि चौटाला और कलमाड़ी को आजीवन अध्यक्ष बनाने के लिए कोई प्रस्ताव पारित नहीं हुआ था.
आईओए के इस फैसले पर खेल मंत्री
विजय गोयल ने कहा था कि आईओए जब तक सुरेश कलमाड़ी और चौटाला को अध्यक्ष बनाने का फैसला वापस नहीं लेती है तब तक उसकी मान्यता निलंबित रहेगी. उन्होंने कहा कि भले ही आईओए स्वायत्त संस्था है लेकिन सरकार के आगे सभी छोटे हैं.
वहीं आईओए के फैसले पर खेल मंत्रालय की टिप्पणी पर सुरेश कलमाड़ी और अभय चौटाला ने आजीवन अध्यक्ष का पद ठुकरा दिया था. कलमाड़ी के वकील ने कहा था कि कलमाड़ी इस पद को तब तक नहीं अपनाएंगे जब तक उनका नाम भ्रष्टाचार के आरोपों से हटा नहीं दिया जाता है.
बता दें कि सुरेश कलमाड़ी जहां
कॉमनवेल्थ खेल में हुए घोटाले के आरोप में जेल जा चुके हैं, वहीं इंडियन नेशनल लोकदल प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला के बेटे अभय चौटाला पर आय से अधिक संपत्ति का मामला चल रहा है.
ये भी पढ़ें : खेल मंत्रालय की टिप्पणी के बाद बैकफुट पर IOA, कलमाड़ी-चौटाला ने ठुकराया आजीवन अध्यक्ष पद