Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kumkum Bhagya 18 September 2018 Full Episode Written Updates: अभि की बाहों में प्रज्ञा

Kumkum Bhagya 18 September 2018 Full Episode Written Updates: अभि की बाहों में प्रज्ञा

Kumkum Bhagya 18 September 2018 Full Episode Written Updates: कमरे में बंद अभि और प्रज्ञा आपस में बात ही कर रहे थे कि कमरे में वैंटिलेशन ना होने के कारण प्रज्ञा की सांसे उखड़ने लगती है प्रज्ञा सोचती है कि इससे पहले की उसकी सांस रूक जाए वो अभि को कियारा की सच्चाई बताना चाहती है.

Advertisement
Kumkum Bhagya 18 September 2018 Full Episode Written Updates: pragya is in abhi’s arm
  • September 18, 2018 10:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Kumkum Bhagya 18 September 2018 Full Episode Written Updates:

9.प्रज्ञा और अभि एक कमरे में पिछले कई घंटों से बंद होते हैं. जहां कोई वैंटिलेशन ना होने के कारण प्रज्ञा की सांसे रूकने लगती है वो सोचती है कि इससे पहले उसे कुछ हो जाए वो अभि को सारी हकीकत बता देना चाहती है वो अभि को ये बताने वाली ही होती है कि कियारा उन दोनो की बेटी है लेकिन इससे पहले ही वो बेहोश हो जाती है. 

9.5 प्रज्ञा को बेहोशी की हालत में देखकर अभि परेशान हो जाता है वो किसी भी तरह प्रज्ञा को बचाने की कोशीश करता है. अभि प्रज्ञा को बाहों में लेकर सोचता है कि कैसे वो उसे कैसे बचा सकता है वो प्रज्ञा को पकड़ कर रोने लगता है. वो प्रज्ञा को अपनी मुंह से सांस देता है जिससे प्रज्ञा को होश आ जाता है. 

9.10 प्रज्ञा को जैसे ही होश आता है अभि को जोर से गले लगा लेता है. वो प्रज्ञा से कहता है कि अगर उसे कुछ भी हो जाता तो वो मर जाता. वो प्रज्ञा से कहता है कि वो किसी भी तरह उसे इस कमरे से बाहर निकालेगा. 

9.15 स्टेज पर कियारा और सन्नी का नाम पुरस्कार के लिये लेते हैं लेकिन वहां ना तो प्रज्ञा होती है और ना ही अभि जिससे कियारा को पुरस्कार मिलना होता है. कियारा सोचती है कि उसका सुपरमैन उसकी मां के साथ ही होना चाहिये क्योंकि वो उसकी मां को सुरक्षित रख सकता है. 

9.20 पूरब प्रिसिंपल को कहता है कि वो कियारा लोगो को पुरस्कार दे वो तब तक अभि को ढ़ूढ़ कर आ रहा है. वो बाहर जाकर उस चपरासी से अभि के बारे में पूछता है वो घबरा कर वहां से भाग जाता है. तभी पूरब के सामने तन्नु आ जाती है पूरब तन्नु से अभि के लिये पूछता है लेकिन वो भी उसकी बात को टाल देती है. 

9.25 आलिया पूरब से कहती है कि वो उसके साथ प्रज्ञा को ढ़ूढ़ने जाएगी लेकिन पूरब उसे बहाने से तन्नु के साथ दूसरी तरफ भेजा देता है. तन्नु पूरब से ये सुनकर खुश हो जाती है कि अंदर का सारा कार्यक्रम खत्म हो गया और अभि के सामने कियारा नही आ पाई. 

9.30 पूरब अभि को कमरे से बाहर निकालने में कामयाब हो जाता है. लेकिन जैसे ही किंग प्रज्ञा को इतनी देर बाद देखता है उसके जान में जान आती है और वो प्रज्ञा के गले लग जाता है. जिसे वहां खड़ा अभि देख लेता है. 

 

 

 

 

Tags

Advertisement