VIDEO: पहली बार 20 साल का लड़का बनने जा रहा है मां, प्रेगनेंसी का चल रहा है 16वां हफ्ता

यह कहानी एक ब्रिटिश लड़के हेडेन क्रॉस की है जो 20 साल की उम्र में प्रेग्नेंट हो गया है. यह लड़का ट्रांसजेंडर है. अपने इंटरव्यू में हेडेन ने कहा कि कुछ महीने पहले सोशल मीडिया पर एक स्पर्म डोनर ने स्पर्म ऑफर किया जिसके बाद मैंने सोचा अब मुझे पापा बनना है.

Advertisement
VIDEO: पहली बार 20 साल का लड़का बनने जा रहा है मां, प्रेगनेंसी का चल रहा है 16वां हफ्ता

Admin

  • January 9, 2017 2:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लंदन: यह कहानी एक ब्रिटिश लड़के हेडेन क्रॉस की है जो 20 साल की उम्र में प्रेग्नेंट हो गया है. यह लड़का ट्रांसजेंडर है. अपने इंटरव्यू में हेडेन ने कहा कि कुछ महीने पहले सोशल मीडिया पर एक स्पर्म डोनर ने स्पर्म ऑफर किया जिसके बाद मैंने सोचा अब मुझे पापा बनना है.
 
 
अंग्रेजी पॉर्टल द सन में दिए इंटरव्यू में हेडेन ने कहा कि पिता बनना मेरे लिए बिलकुल अलग सा अनुभव था. ऐसा माना जा रहा है कि वो ब्रिटेन का पहला आदमी होगा जो किसी बच्चे को जन्म देगा. हेडेन ने अपने इंटरव्यू में कहा कि उनका जन्म एक लड़की के रूप में हुआ थी लेकिन लंबे हार्मोन ट्रीटमेंट के बाद वो लड़का बन गया. और पिछले तीन सालों से एक पुरुष की तरह ही रह रहा है.
 
 
बता दें कि हेडेन सुपर मार्केट वर्कर के रूप में काम करता था. लेकिन  प्रेगनेंसी की वजह से फिलहाल घर पर ही रहता है. इस समय हेडेन के प्रेगनेंसी का सोलहवां सप्ताह चल रहा है. कुछ ही महीने बाद वो एक बच्चे को जन्म देगा. 
 
 
हेडेन ने मीडिया को बताया कि ‘मैं थोड़ा सा चिंतित हूं कि मैं कैसा दिखूंगा और लोग मेरे बारे में क्या सोचेंगे. बहुत से छोटी सोच के लोग हैं. जो मेरा मजाक बनाएंगे. क्योंकि मैं ट्रांस होकर भी प्रेग्नेंट हूं. पर मुझे इस बात का गर्व है कि मैं जो कर रहा हूं, इससे इंस्पायर होकर दूसरे लोग भी अपनी खुशी के लिए ऐसा करेंगे.
 
 
हेडेन आगे कहते हैं कि मैं सिंगल रहना ही पसंद करूंगा. खासकर तब जब मेरा बच्चा छोटा होगा. ताकि मैं ठीक से उसकी परवरिश कर सकूं.’ साथ ही हेडेन ने कहा कि वो खुद को एक लड़का ही मानता है और वो एक अच्छा डैड बनकर दिखाएगा.

Tags

Advertisement