IBPS RRB Officer Scale I exam 2018 scores: आईबीपीएस ऑफिसर स्केल I प्रीलिम्स परीक्षा के स्कोर्स जारी, @ ibps.in

IBPS RRB Officer Scale I prelims exam 2018 scores: IBPS ने ऑफिसर स्केल I प्रीलिम्स परीक्षा के स्कोर्स जारी कर दिए हैं. अभ्यर्थी IBPS की आधिकारिक वेबसाइट @ ibps.in पर अपना प्रीलिम्स परीक्षा 2018 का स्कोर देख सकते हैं.

Advertisement
IBPS RRB Officer Scale I exam 2018 scores: आईबीपीएस ऑफिसर स्केल I प्रीलिम्स परीक्षा के स्कोर्स जारी, @ ibps.in

Aanchal Pandey

  • September 18, 2018 6:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. IBPS RRB Officer Scale I prelims exam 2018 scores: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने आज ऑफिसर स्केल I प्रीलिम्स परीक्षा के स्कोर्स जारी कर दिए हैं. ऑफिसर स्केल I प्रीलिम्स परीक्षा के स्कोर्स मंगलवार को जारी किए गए हैं. परीक्षार्थी आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट @ ibps.in पर विजिट कर अपने स्कोर्स देख सकते हैं. आईबीपीएस प्रीलिम्स परीक्षा के नतीजे 7 सितंबर 2018 को जारी कर चुका है.

ऐसे चेक करें ऑफिसर स्केल I प्रीलिम्स परीक्षा का स्कोर
आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट @ ibps.in पर जाएं. इसके होम पेज पर Online Preliminary Exam- Score Display का ऑप्शन शो करेगा. इसके लिंक पर क्लिक करें. यहां आपका एनरोल नंबर सहित कई डिटेल्स भरने के लिए बोला जाएगा. इसके लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन डिटेल्स सब्मिट करें. डिटेल्स भरते ही आप लॉगिन कर अपना स्कोर्स देख सकते हैं.

30 सितंबर को होगी IBPS RRB Officer Scale I की मेन परीक्षा

अगर आप चाहें तो इसका प्रिंट लेकर अपने पास सुरक्षित रख लें. IBPS RRB Officer Scale I की मेन परीक्षा 30 सितंबर को होगी. मेन एग्जाम के लिए IBPS पहले ही एडमिट कार्ड जारी कर चुका है. मेन परीक्षा क्वालिफाई करने वाले अभ्यर्थी ही इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट होंगे. इसके बाद इंटरव्यू के मार्क्स के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन होगा. IBPS Officer Scale I I और III का सिंगल एग्जाम भी 30 सितंबर को ही होगा. एग्जाम के नतीजे अक्टूबर में जारी किए जाएंगे. सभी नतीजे आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट @ ibps.in पर ही जारी किए जाएंगे. 

IBPS Clerk Recruitment 2018: RRB क्लर्क भर्ती 2018 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें आवेदन @ibps.in

UPTET 2018: यूपीटीईटी 2018 की योग्यता और आवश्यक विवरण देखें, जानिए कैसे करें यूपीटेट 2018 के लिए आवेदन

https://youtu.be/LgY1M26Uim8

https://youtu.be/I433S-KejiU

https://youtu.be/m1QL94vsZTw

Tags

Advertisement