Advertisement
  • होम
  • बिग बॉस
  • बिग बॉस 12 के दूसरे एपिसोड में ही गेंदबाज श्रीसंत हो जाएंगे बेघर, सोमी खान बन सकती हैं वजह !

बिग बॉस 12 के दूसरे एपिसोड में ही गेंदबाज श्रीसंत हो जाएंगे बेघर, सोमी खान बन सकती हैं वजह !

Bigg Boss 12 Sreesanth: सलमान खान के शो बिग ब़ॉस 12 में टास्क के लिए बिग बॉस 11 की विनर रहीं शिल्पा शिंदे और ये है मोहब्बते के स्टार करण पटेल गेस्ट के तौर पर आएंगे. लेकिन शो में दूसरे दिन ही हंगामा इतना बढ़ जाता है कि क्रिकेटर श्रीसंत घर से बाहर निकलने पर अड़ जाते हैं.

Advertisement
salman khan show bigg boss 12 episode 2 september 18
  • September 18, 2018 4:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बिग बॉस 12 का आगाज हो चुका है जिसमें लड़ाई झगड़े और हंगामें भी शुरू हो गए हैं. बिग बॉस 12 एपिसोड 2 में भारतीय क्रिकेटर श्रीसंत का बिग बॉस टास्क के दौरान सोमी खान के साथ झगड़ा होगा. साधारण है ये झगड़ा हद से गुजर जाएगा तो खेल में नया मोड़ तो आएगा ही साथ ही वीकेंड पर सलमान खान भी जरूर क्लास लगाएंगे

दरअसल बिग बॉस हाउस के दूसरे दिन गेंदबाज श्रीसंत की टास्क के दौरान लड़ाई हो जाती है. बिग बॉस के द्वारा जोड़ी और सिंगर सेलिब्रटी के बीच खुद को साबित करने का टास्क चल रहा है. इस टास्क का असर घर की कप्तानी और इलिमीनेशन पर भी पड़ेगा. इस टास्क के दौरान श्रीसंत जोड़ी को सामने वाली शिवाशीष की जोड़ी को कमजोर साबित कर खुद को मजबूत दावेदार पेश करना था.

लेकिन श्रीसंत ने कुछ भी कहने से मना कर दिया और कहा कि अभी 2 दिन में ही मैं जोड़ियों को या घर के किसी भी सदस्य को जान नहीं पाया हूं इसीलिए मैं अभी कुछ नहीं कह सकता है. वहीं करणवीर वोहरा, दीपिका कक्कड़, सबा खान और सोमी खान मिलकर सभी समझाते हैं कि अगर वह कुछ नहीं बोलेंगे तो टास्क पूरा नहीं माना जाएगा और टास्क रद्द हो सकता है. लेकिन श्रीसंत नहीं माने जिसके बाद बिग बॉस को बोलना पड़ा कि यह टास्क रद्द होता है.

घर में हुए इस कांड के बाद दो बहनों की जोड़ी सोमी खान और सबा खान की श्रीसंत से लड़ाई हो जाती है. जिसके बाद गुस्साए श्रीसंत अपना माइक उतार देते हैं. बिग बॉस 12 एपिसोड 2 में देखना होगा कि क्या श्रीसंत घर से हो जाएंगे बेघर या फिर बिग बॉस हाउस का सफर दोबारा शुरू करेंगे.

Bigg Boss 12: बिग बॉस कंटेस्टेंट दीपक ठाकुर के अंदाज ने नेहा पेंडसे को टास्क में दी मात, घरवालों के बने खासम खास

Video: तेरी आंखां का यो काजल गाने पर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने एक बार फिर लगाए सेक्सी ठुमके

https://www.youtube.com/watch?v=C98tqXTdQ64

Tags

Advertisement