Advertisement
  • होम
  • एशिया कप 2018
  • Asia Cup 2018: हांगकांग क्रिकेट टीम के कप्तान अंशुमन रथ का भारत से है खास रिश्ता

Asia Cup 2018: हांगकांग क्रिकेट टीम के कप्तान अंशुमन रथ का भारत से है खास रिश्ता

Asia cup 2018: भारत आज एशिया कप में हांगकांग के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करने जा रहा है. भारत की मजबूत टीम के लिए ये मैच अभ्यास की तरह होगा. हांगकांग को इस मैच में खोने के लिए कुछ नहीं है. हांगकांग अपना पहला मैच पाकिस्तान से हार चुका है. अगर कोई चमत्कार नहीं हुआ तो भारत की टीम हांगकांग को आसानी से हरा देगी.

Advertisement
Asia cup 2018: Know about HonKong cricket team captain Anshuman Rath
  • September 18, 2018 3:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. इन दिनों संयुक्त अरब अमीरात में 14वां एशिया कप खेला जा रहा है., अब इस प्रतियोगिता में 3 मैच खेल जा चुके हैं. आज भारत और हांगकांग के बीच एशिया कप में चौथा मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया इसी मैच से आज एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत कर रही है. वहीं हांगकांग टीम अपना दूसरा मैच खेलेगी. जाहिर है हांगकांग क्रिकेट टीम के कप्तान अंशुमन रथ हैं. अंशुमन का भारत के साथ खास रिश्ता रहा है.

आपको जानकर हैरानी होगी कि हांगकांग के कप्तान अंशुमन रथ के माता-पिता भारत के उड़ीसा राज्य के रहने वाले हैं. अंशुमान को टीम इंडिया से ही क्रिकेट खेलने की प्रेरणा मिली. वह अंतर्राष्ट्रीय खेलने के साथ-साथ इंग्लैंड में अर्थशास्त्र की पढ़ाई कर रहे हैं. एक अखबार से बात करते हुए हांगकांग के कप्तान अंशुमन रथ ने कहा, मैं उड़ीसा में बहुत साल नहीं रहा, मेरे हांगकांग में क्रिकेट खेलने के पीछे भारतीय जीन्स ही जिम्मेदार हैं. उन्होंने आगे कहा, मैंने 2003 क्रिकेट विश्व कप के दौरान भारतीय टीम को अच्छा प्रदर्शन करते देखा, उसी से प्रभावित होकर मैंने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया, उन्होंने कहा, कि उनके अंदर इकलौती भारतीय चीज क्रिकेट ही है.

हांगकांग क्रिकेट टीम के कप्तान अंशुमन रथ ब्रिट्रेन में बोर्डिंग स्कूल में पढ़ते हुए बड़े हुए और बाद में उन्होंने विश्वविद्यालय में दाखिला लिया. उन्होंने कहा कि मेरे माता-पिता चाहते थे कि मैं पढ़ाई में अपना करियर पढ़ाई में बनाऊं लेकिन मुझे क्रिकेट पसंद था. उन्होंने कहा कि वीजा नियम के चलते मैं इंग्लैंड की तरफ से क्रिकेट नहीं खेल सका, इसलिए मैंने हांगकांग की तरफ से क्रिकेट खेलना शुरू किया.

भारत में खेलने के सवाल पर अंशुमन ने कहा, भारत में बहुत तगड़ी प्रतिस्पर्धा है, मेरे पिता ने मुझे बताया कि उड़ीसा क्रिकेट एसोशिएशन की तरफ से मुझे ऑफर दिया जा रहा है, लेकिन जब तक मुझे पूरा भरोसा नहीं दिलाया जाता मैं इस बारे में पूरी तरह आश्वस्त नहीं हूं. आश्वासन मिलने के बाद ही मैं कोई निर्णय लूंगा.

Asis cup 2018: जब वसीम अकरम ने उड़ाया था सचिन तेंदुलकर का मजाक, कहा- मम्मी से पूछकर आए हो

Asia cup 2018: टीम इंडिया की कप्तानी से उत्साहित हूं लेकिन नर्वस भी: रोहित शर्मा

https://youtu.be/kwa1nudVDFU

Tags

Advertisement