Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • रिजर्व टिकट लेकर स्टेशन पहुंचे तो पता चला बोगी ही गायब है

रिजर्व टिकट लेकर स्टेशन पहुंचे तो पता चला बोगी ही गायब है

अभी तक आपने सुना होगा कि फलां जगह से आदमी गायब हो गया, सामान गायब हो गया, लेकिन आपके लिए ये खबर चौंकाने वाली है कि ट्रेन की बोगी भी गायब हो सकती है.

Advertisement
  • January 9, 2017 7:09 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पटना : अभी तक आपने सुना होगा कि फलां जगह से आदमी गायब हो गया, सामान गायब हो गया, लेकिन आपके लिए ये खबर चौंकाने वाली है कि ट्रेन की बोगी भी गायब हो सकती है.
 
बिहार के शेखपुरा जिले के प्रदीप कुमार के साथ ऐसा ही हुआ है. वे परिवार के साथ तिरुपति की यात्रा पर थे. उनके पास कन्फर्म टिकट भी था लेकिन जैसे ही स्टेशन पर पहुंचे तो पता चला की ट्रेन से वह बोगी ही गायब है जिसमें रिजर्वेशन था.
 
 
प्रदीप ने भुवनेश्वर से किउल जंक्शन के लिए अंग एक्सप्रेस में रिजर्वेशन कराया था. रविवार को जब वे भुवनेश्वर जंक्शन ट्रेन पकड़ने पहुंचने तो ट्रेन से बोगी ही गायब मिली. प्रदीप का परिवार के 5 लोगों के साथ रिजर्वेशन अंग एक्सप्रेस के S-7 बोगी में था.
 
 
यही नहीं S-6 बोगी भी ट्रेन में नहीं थी. इस संबंध में जब टीटी और रेलवे के अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. अंत में प्रदीप को मजबूरन दूसरी बोगी में चढ़ना पड़ा. प्रदीप के साथ 50-60 यात्री भी थे जिन्हें इस अजीबो-गरीब मुसीबत का सामना करना पड़ा.
 
 
इसके बाद प्रदीप ने ट्विटर पर टिकट की फोटों की साथ ट्वीट करके रेल मंत्री सुरेश प्रभु से अपनी समस्या बताई, हालांकि रेल मंत्री ने कोई जवाब नहीं दिया है लेकिन रेल मंत्रालय ने ट्वीट का जवाब देते हुए बताया है कि उस मामले में संबंधित रेल अधिकारियों को ट्रांसफर कर दिया गया है.

Tags

Advertisement