प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना जन्मदिन संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मनाया. उन्होंने शाम को बच्चों से मुलाकात की उसके बाद पीएम काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे. मंदिर के बाद मोदी का कारवां वाराणसी के मंडुआडीह रेलवे स्टेशन पर पहुंचा जहां मोदी-मोदी के नारे गूंजते रहे.
वाराणसीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अपने जन्मदिन के अवसर पर संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे जहां उन्होंने बारह ज्योर्तिलिंगों में से एक काशी विश्वनाथ मंदिर में भगवान शिव की पूजा-अर्चना की. जिसके बाद पीएम का काफिला अचानक वाराणसी के मंडुआडीह रेलवे स्टेशन पर पहुंच गया पीएम के औचक निरीक्षण ने सबको चौंका दिया. पीएम मोदी जैसे रेलवे स्टेशन पहुंच वहां इकट्ठे हुए उनके हजारों समर्थकों ने मोदी-मोदी नारे लगाए. जिसका वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे समर्थकों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए और पीएम ने भी हाथ हिलाकर उनका अभिवादन स्वीकार किया. इस दौरान उनके साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे.
बता दें कि सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना जन्मदिन संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बच्चों के साथ मनाया. वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर शाम को पहुंचे पीएम मोदी ने सबसे पहले नरउर स्थिक प्राइमरी स्कूल में बच्चों से मुलाकार की साथ ही उनसे कई विषयों पर बातचीत की. जिसके बाद पीएम ने काशी विश्वनाथ मंदिर जाकर भोगवान शंकर की पूजा की.
#WATCH: Prime Minister Narendra Modi wave at his supporters as they chant 'Modi Modi' at Manduadih railway station in Varanasi pic.twitter.com/g4KeDs5A8r
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 17, 2018
पीएम के जन्मदिन के अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, बंगाल की सीएम ममता बनर्जी सहित बीजेपी के कई नेताओं ने अपने-अपने तरीके से उन्हें शुभकानाएं दीं. पीएम मोदी आज काशी हिंदू विश्वविद्यालय एम्फीथिएटर में 557 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. जिसमें पुरानी काशी के लिए एकीकृत ऊर्जा विकास योजना और काशी विवि में अटल इन्क्यूबेशन सेंटर की परियोजना प्रमुख है.
यह भी पढ़ें- वाराणसी: पीएम नरेंद्र मोदी के बर्थडे पर काटे जाएंगे 68 किलो के 68 केक, 68 मंदिरों में होगी खास पूजा