आखिर क्यों कम करनी पड़ी एप्पल को अपने सीईओ की सैलरी ?

अमेरिका की टेक-कंपनी एप्पल ने अपने सीईओ के वेतन में कटौती की है. इसके पीछे का कारण एप्पल उतपादों की बिक्री का कम होना बताया जा रहा है.

Advertisement
आखिर क्यों कम करनी पड़ी एप्पल को अपने सीईओ की सैलरी ?

Admin

  • January 8, 2017 2:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
न्यूयॉर्क: अमेरिका की टेक-कंपनी एप्पल ने अपने सीईओ के वेतन में कटौती की है. इसके पीछे का कारण एप्पल उतपादों की बिक्री का कम होना बताया जा रहा है.
 
अपने उत्पादों से विश्व भर में अपनी अलग पहचान बनाने वाली टेक कंपनी पर भी मंदी की मार पड़ी है. जिसकी एप्पल ने अपने सीईओ की सालाना सैलरी में15 फीसदी की कमी की है.
 
इससे पहले तक टिम कुक की सालाना सैलरी 70 करोड़ रुपए सालाना होती थी जिसे अब घटाकर 60 करोड़ रुपए सालाना कर दिया गया है.
 
कंपनी के मुताबिक टिम 2016 में तय किए गए अपने लक्ष्यों को हासिल नहीं कर पाए है और 2016 में कंपनी के उत्पादों की बिक्री में कमी आई है. 
 
 
पिछले 15 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है जब एप्पल के उत्पादों की बिक्री घटी हो. विश्व चल रही आर्थिक मंदी की वजह से एप्पल अलावा अन्य कंपनियों का व्यापर भी प्रभावित हुआ है.

Tags

Advertisement