केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले बोले- अयोध्या में न राम मंदिर था और न मस्जिद, वहां बौद्ध मंदिर था

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने बड़ा विवादित बयान दिया है. केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा है कि अयोध्या में न तो राम मंदिर था और न हीं मस्जिद थी. वहां बौद्ध मंदिर था. केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि अगर उस स्थान पर खुदाई की जाए तो वहां बौद्ध मंदिर के अवशेष मिल जाएंगे.

Advertisement
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले बोले- अयोध्या में न राम मंदिर था और न मस्जिद, वहां बौद्ध मंदिर था

Aanchal Pandey

  • September 17, 2018 5:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा है कि अयोध्या में न तो राम मंदिर था और न हीं मस्जिद थी. वहां बौद्ध मंदिर था. केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि अगर उस स्थान पर खुदाई की जाए तो वहां बौद्ध मंदिर के अवशेष मिल जाएंगे. अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले का ये बयान चर्चा का विषय बना हुआ है.

एक वेबसाइट की खबर के मुताबिक राजस्थान के जयपुर में शनिवार (15 सितंबर) को एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि हिंदुओं ने बुद्ध मंदिर को तोड़ दिया और वहां राम मंदिर बनाया. मुसलमानों ने राम मंदिर तोड़ दिया और वहां मस्जिद स्थापित कर दी. अब मस्जिद को तोड़ दिया गया है. मेरा सुझाव है कि वहां की 66 एकड़ जमीन को हिंदुओं और मुसलमानों के बीच बांट दिया जाए. 40 से 45 एकड़ हिंदुओं को मंदिर निर्माण के लिए और 20 से 25 एकड़ मुसलमानों को मस्जिद निर्माण के लिए दे दिया जाए. हिंदू अपना मंदिर बनाएं और मुसलमान अपना मस्जिद बनाएंय

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इलाहाबाद हाईकोर्ट का जजमेंट ऐसा है कि वहां की जमीन को कई पक्षों को बांटने के लिए कहा गया है. मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में है. अभी इस पर किसी तरह का निर्णय नहीं आया है. लेकिन मेरा ऐसा मानना है कि वहां जो कुछ भी हो, वह आम सहमति से हो. देखा जाए तो वह जगह वास्तव में बौद्ध मंदिर की है. वहां जमीन के नीचे खुदाई करने पर बुद्ध की मूर्तियां और बुद्ध मंदिर के अवशेष मिलेंगे. लेकिन हम इन दोनों के झगड़े में नहीं आना चाहते हैं.

राम मंदिर पर साध्वी प्राची की बीजेपी को 2019 चुनाव की धमकी- राम टाट में, नेता एसी में, परीक्षा ना ले मोदी सरकार

इस्लाम से खारिज होने पर बोले वसीम रिजवी- कल्बे जव्वाद क्या दुनिया में ऐसा करने का किसी को अधिकार नहीं

Tags

Advertisement