नई दिल्ली: हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है और इसके लिए कई तरीके भी आजमाता है. ऐसे में लड़कियां ही नहीं लड़के भी अपनी
खूबसूरती पर पूरा ध्यान देते हैं और हजारों रुपए भी खर्च कर देते हैं. हम आपको बताएंगे कुछ आसान तरीके जिससे आपकी पर्सनालिटी पहले से कहीं ज्यादा अट्रेक्टिव लगने लगती है.
1-अगर आप हैंडसम दिखना चाहते हैं तो अपने चेहरे को हमेशा साफ रखने की कोशिश करें. चेहरे को ठंडे पानी या फेसवॉश से धोएं. बाहर से आने के बाद चेहरे जरूर धोएं. त को सोने से पहले भी चेहरा धोएं इससे आप फ्रेश फील करेंगे. ऐसा करने से रंग साफ होगा और मुंहासे होने की आशंका कम रहेगी.
2-लड़कों के चहेरे की सफाई में शेविंग से भी हो जाती है. कोशिश करें कि शेविंग के लिए आप अपनी पर्सनल किट का इस्तेमाल करें. शेव के बाद हमेशा मॉइश्चराइज क्रीम लगाना न भूलें. इससे त्वचा में नमी बरकरार रहेगी.
3-अगर धूप में बाहर निकलना हो तो चेहरे पर संसक्रीम जरूर लगाएं. त्वचा की बेहतर देखभाल के लिए नहाने के माइल्ड सोप का इस्तेमाल करें. माइल्ड सोप आपकी स्किन के रूखेपन को दूर भगाता है.
4-त्वचा के स्वास्थ्य और चमक के लिए शरीर में पानी की पर्याप्त मात्रा होनी आवश्यक है. इसलिए जितना हो सके पानी जरूर पिएं. सुबह उठते ही खाली पेट पानी पीना काफी फायदेमंद होता है.
5-अच्छे से पानी पीने से शरीर के अंदर की गंदगी बाहर निकल जाती है. सुंदर त्वचा और चमकदार चेहरे के लिए एक बैलेंस्ड डाइटचार्ट बना लें और फॉलो करें . ज्यादा ऑयली खाना न खाएं.