Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • यूपी: पीलीभीत में बीजेपी नेता ने RSS कार्यकर्ता को बुरी तरह पीटा, लूटा पैसा और मोबाइल

यूपी: पीलीभीत में बीजेपी नेता ने RSS कार्यकर्ता को बुरी तरह पीटा, लूटा पैसा और मोबाइल

यूपी के पीलीभीत में बीजेपी जिला सचिव और आरएसएस के नगर कार्यवाह के बीच पिछले कुछ महीनों से पैसे को लेकर विवाद चल रहा था, जिसके बाद बीजेपी नेता संघ कार्यवाह के गोदाम में घुसा और उसे बुरी तरह मारा. उसने अपने आदमियों के साथ लूटपाट की और संघ नगर कार्यवाह का मोबाइल फोन भी छीन कर ले गए.

Advertisement
Rashtriya Swayamsevak Sangh,BJP, RSS Vs BJP, bjp neta beats RSS, Pilibhit, Hindu Jagran Manch, Avinash, Latest News, Live News, politics news, राजनीति की खबरें, BJP logo, bjp membership, RSS membership, india news, UP news
  • September 17, 2018 4:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

पीलीभीत: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शहर प्रभारी सुमित गुप्ता के साथ कथित तौर पर मारपीट करने और 81 हजार रुपये चुराने के आरोप में पुलिस ने शनिवार रात बीजेपी के जिला सचिव समेत आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. अब तक बीजेपी के जिला सचिव अनिरुद्ध मिश्रा समेत 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. हिंदू जागरण मंच और अखिल भारतीय हिंदू सभा ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और बीजेपी नेता को तुरंत पार्टी से सस्पेंड करने की मांग की है.

पीड़ित सुमित गुप्ता के मुताबिक उनका और मिश्रा का पिछले कुछ महीनों से पैसे को लेकर विवाद चल रहा था. गुप्ता ने दावा किया कि मिश्रा ने उनके 10 लाख रुपये गबन कर लिए. दोनों उस इलाके में रेस्तरां चलाते हैं. गुप्ता का दावा है कि शनिवार को शाम 6 बजे जब वह वस्ती राम मिल परिसर में स्थित अपने गोदाम में थे तो मिश्रा अपने आदमियों के साथ घुस आए और उन्हें चाकू दिखाकर पीटने लगे. उन्होंने न सिर्फ पैसा लूटा बल्कि उनका मोबाइल लेकर भी फरार हो गए.

सुनगढ़ी पुलिस थाने के एसएचओ रूम सिंह बधेल ने कहा कि 9 लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 395 (लूटपाट) और 397 (लूट की कोशिश के अलावा मौत का कारण बनने की कोशिश) के तहत मामला दर्ज कर लिया है. बघेल ने कहा, ”9 में से पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें अनिरुद्ध मिश्रा, विशाल वार्ष्णेय, अविनाश मिश्रा और प्रमोद को गिरफ्तार कर लिया है.”

Video: स्वयंसेवक से प्रधानमंत्री तक, वो 10 घटनाएं जिन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को शिखर पर पहुंचाया

VIDEO: झारखंड से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के पैर धोकर कार्यकर्ता ने पिया गंदा पानी, जमकर हुए ट्रोल

 

Tags

Advertisement