Advertisement

Photos: कयामत की रात एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना येलो ऑफ शोल्डर गाउन पहने झूला झलतीं आईं नजर, फैंस बोले- परी

करिश्मा तन्ना की हॉट, सेक्सी फोटो अक्सर सोशल मीडियो पर वायरल होती रहती हैं. करिश्मा तन्ना ने स्टार परिवार के लिए नया फोटोशूट करवाया है. इसमें करिश्मा येलो रंग के ऑफ शोल्डर गाउन पहने पहने हॉट और सुंदर लग रही हैं. हाल ही में टी वी एक्ट्रेस करिश्मा के फिट लुक मैगजीन की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं.

Advertisement
Photos: कयामत की रात एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना येलो ऑफ शोल्डर गाउन पहने झूला झलतीं आईं नजर, फैंस बोले- परी
  • September 17, 2018 4:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. टीवी की मशहूर एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना अपने हॉट और सेक्सी लुक को लेकर अक्सर सुर्खियों में छाई रहती हैं. करिश्मा तन्ना सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहती है. करिश्मा तन्ना ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस करिश्मा येलो रंग की ड्रेस में बेहद हॉट और सुंदर लग रही हैं. करिश्मा तन्ना की यह खूबसूरत फोटो उनके नए फोटोशूट की है, जो उन्होंने स्टार परिवार एलबम के लिए करवाया है. बता दें कि हाल ही में करिश्मा तन्ना ने फिट लुक (FiTLook) मैगजीन के लिए फोटोशूट करवाया था.

करिश्मा तन्ना स्टार परिवार के लिए कराए गए नए फोटोशूट की तस्वीरों में काफी सुंदर लग रही है. येलो रंग के ऑफ शोल्डर गाउन में करिश्मा एकदम परी लग रही हैं. करिश्मा तन्ना की ये हॉट, सेक्सी और सुंदर फोटो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. कुछ ही घंटे पहले पोस्ट किए गए इन फोटोज को अब तक हजारों लोग लाइक कर चुके हैं. इससे पहले उन्होंने जो फिट मैगजीन के लिए फोटो शूट करवाया उसमें करिश्मा कॉपर कलर की स्कर्ट और डिजाइनर चोली पहनी हुई काफी ग्लैमरस नजर आ रहा थीं. 

बता दें कि करिश्मा तन्ना इन दिनों टीवी सीरियल बदलते रिश्ते और कयामत की रात में नजर आ रही हैं. हाल ही में करिश्मा संजय दत्त की लाइफ पर बनी फिल्म संजू में भी नजर आई थीं. 

https://www.instagram.com/p/Bnyduk4lj6D/?taken-by=karishmaktanna

क्राप टॉप और डेनिम पैंट में करिश्मा तन्ना का दो चोटी लुक देख याद आएगा बचपन, फैंस बोले-So Hot

कॉपर रंग के स्कर्ट और डिजाइनर चोली में करिश्मा तन्ना का दिखा ग्लैमरस लुक, फिटनेस लुक मैगजीन के लिए कराया फोटोशूट

 

Tags

Advertisement