मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट पायल रोहतगी ने हाल ही में फेसबुक लाइव कर मशहूर विमानन कंपनी जेट एयरवेज को जमकर कोसा है. उनका कहना है कि हिंदू होने के कारण उन्हें
जेट एयरवेज की फ्लाइट से उतार दिया गया.
खबर के अनुसार पायल अपने ब्वॉयफ्रेंड संग्राम सिंह के साथ छुट्टियां मनाने मुंबई से त्रिवेंदम जा रहीं थीं. उनकी फ्लाइट 6:50 की थी, लेकिन दोनों 6:20 पर एयरपोर्ट पहुंच गए थे. इसके बावजूद क्रू ने उन्हें फ्लाइट में जाने से मना कर दिया.
इसके अलावा पायल ने क्रू का नाम बताते हुए कहा कि वो मुसलमान थे और शायद हिंदू होने की वजह से उन्होंने मुझे फ्लाइट में जाने नहीं दिया. इसके अलावा अपना गुस्सा जाहिर करते हुए उन्होंने यह कसम भी खाई कि वो कभी जेट एयरवेज से सफर नहीं करेंगी.
पायल ने अपने फैसबुक लाइव में यह भी बताया कि बिजनेस क्लास की टिकट ली थी जिसके पैसे भी उन्हें वापस नहीं किए गए. बता दें कि पायल ने यह वीडियो एयरपोर्ट से बाहर आकर ही पोस्ट किया है. इसके अलावा उन्होंने कई ट्वीट्स भी किए.