Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • लखनऊ : रैन बसेरा में घुसी बेकाबू कार, 4 की मौत, दो आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ : रैन बसेरा में घुसी बेकाबू कार, 4 की मौत, दो आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ : शहर के डाली बाग इलाके में हिट एंड रन का एक मामला सामने आया है. खबरों के अनुसार रविवार की रात एक तेजरफ्तार कार ने नाइट सेल्टर को टक्कर मार दी. जिससे सेल्टर में  आराम कर रहे 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 4 अन्य घायल हो गए. सेल्टर […]

Advertisement
  • January 8, 2017 3:48 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ : शहर के डाली बाग इलाके में हिट एंड रन का एक मामला सामने आया है. खबरों के अनुसार रविवार की रात एक तेजरफ्तार कार ने नाइट सेल्टर को टक्कर मार दी. जिससे सेल्टर में  आराम कर रहे 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 4 अन्य घायल हो गए. सेल्टर को टक्कर मारने के बाद आरोपी गाड़ी छोड़कर फरार हो गए, लेकिन बाद में पुलिस ने दो को धर दबोचा. जबकि तीन फरार बताए जा रहे हैं. 
 
 
हादसे में मारे गए और घायल हुए ज्यादातर लोग बहराइच के मटिहा गांव के हैं. कार में सवार लखनऊ के गोमतीनगर निवासी आयुष रावत और निखिल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस के अनुसार, दोनों नशे में थे. बताया जा रहा है कि आरोपियों में से एक समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक का बेटा है.
 
 
एक संस्था द्वारा बनाए गए इस रैनबसेरे में रोज 50 से ज्यादा लोग सोते हैं. शनिवार को भी यहां 55-60 लोग सो रहे थे. चश्मदीदों के अनुसार, रात करीब 1:25 बजे गन्ना संस्थान की तरफ से आ रही एक बेकाबू होकर रैन बसेरे में घुस गई. कार रैन बसेरे एक छोर से दूसरे छोर तक लोगों को रौंदती चली गई और खंभे से टकराकर पलट गई. 

Tags

Advertisement