Advertisement

Breaking… नूतन की पोती और मोहनीश बहल की बेटी प्रनूतन के बॉलीवुड में लॉन्च कर रहे हैं सलमान खान, जहीर इकबाल के अपोजिट में आएंगी नजर

Breaking... नूतन की पोती और मोहनीश बहल की बेटी प्रनूतन के बॉलीवुड में लॉन्च कर रहे हैं सलमान खान, जहीर इकबाल के अपोजिट में आएंगी नजर

Advertisement
Breaking… नूतन की पोती और मोहनीश बहल की बेटी प्रनूतन के बॉलीवुड में लॉन्च कर रहे हैं सलमान खान, जहीर इकबाल के अपोजिट में आएंगी नजर
  • September 17, 2018 10:55 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान एक्टर मोहनीश बहल की बेटी प्रनूतन बहल को बॉलीवुड में लॉन्च कर रहे हैं. प्रनूतन बहन बॉलीवुड अदाकारा नूतन की पोती भी हैं. दरअसल सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले बन रही अपकमिंग फिल्म में प्रनूतन बहल न्यूकॉमर जहीर इकबाल के अपोजिट में नजर आएंगी. पिछले काफी दिनों से मोहनीश बहल की बेटी प्रनूतन के बॉलीवुड डेब्यू की खबर चर्चा में बनी हुई थी, अब इस खबर पर मुहर लग चुकी है कि सलमान खान एक और नए किड स्टार प्रनूतन की बॉलीवुड में डेब्यू कराने जा रहे हैं. बता दें कि कुछ दिन पहले ही सलमान खान ने मशहूर ज्वैलर इकबाल रतनसी के बेटे जहीर इकबाल के बॉलीवुड लॉन्च का ऐलान किया था.

बॉलीवुड ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी सांझा की है. तरण आदर्श ने ट्वीट कर लिखा है कि बॉलीवुड अभिनेत्री नूतन की पोती और मोहनीश बहल की बेटी प्रनूतन को सलमान खान बॉलीवुड में लॉन्च करने की तैयारी में हैं. प्रनूतन सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म में जहीर इकबाल के अपोजिट में नजर आएंगी. इस फिल्म को मुराद खेतानी और अश्विन वर्दे प्रोड्यूस कर रहे है तो वहीं फिल्म नितिन कक्कड़ के डायरेक्शन में तैयार की जा रही है. जहीर इकबाल और प्रनूतन की डेब्यू फिल्म की शूटिंग जल्द ही कश्मीर में शुरू करर दी जाएंगी. हालांकि अभी तक फिल्म का नाम तय नहीं किया गया है. 

Tags

Advertisement