Advertisement

नोटबंदी यूपी में बीजेपी को जीत दिलाएगी?

यूपी सहित पांच राज्यों में चुनाव का ऐलान हो चुका है. राज्य में सियासी पारा लगातार बढ़ रहा है. इस गहमा-गहमी के बीच यूपी में गज़ब का राजनीतिक माहौल बना हुआ है. सत्ताधारी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह और अखिलेश यादव का झगड़ा ना तो सुलझ रहा है और ना आगे बढ़ रहा है.

Advertisement
  • January 7, 2017 5:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: यूपी सहित पांच राज्यों में चुनाव का ऐलान हो चुका है. राज्य में सियासी पारा लगातार बढ़ रहा है. इस गहमा-गहमी के बीच यूपी में गज़ब का राजनीतिक माहौल बना हुआ है. सत्ताधारी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह और अखिलेश यादव का झगड़ा ना तो सुलझ रहा है और ना आगे बढ़ रहा है. इस चक्कर में कांग्रेस के उम्मीदवारों की लिस्ट भी लटकी हुई है, जबकि बीजेपी राष्ट्रीय मुद्दों पर यूपी का चुनाव लड़ने का संकेत दे रही है.
 
दिल्ली में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी ने नेताओं को बड़ी नसीहत दिया है. पीएम ने अपने नेताओं को दो टूक कह दिया है कि- रिश्तेदारों, बेटे-बेटियों के लिए टिकट न मांगें. संगठन को जो उचित लगेगा, उसे टिकट दिया जाएगा. आज की बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में नोटबंदी का मुद्दा ही छाया रहा. खुद समापन भाषण में पीएम मोदी ने नोटबंदी का जिक्र किया और कहा कि लाइन में खड़े व्यक्ति को पता है कि ये सरकार का ये कदम देशहित में है. 
 
दिल्ली में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में यूपी चुनाव को लेकर एक खास पोस्टर लगाया गया है. वहीं बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने बढ़ती जनसंख्या के लिए धर्म विशेष को जिम्मेदार ठहराया है और कहा है कि इसके लिए हिंदू नहीं वो जिम्मेदार हैं. जो चार बीवियों और 40 बच्चों की बात करते हैं. यही नहीं साक्षी महाराज ने मंदिर मुद्दे पर भी बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि राम मंदिर कभी भी बीजेपी का मुद्दा नहीं रहा है. ये साधु-संतों और VHP का मुद्दा है.
वीडियो में देखें पूरा शो-

Tags

Advertisement