Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • दिल्ली में पोस्टर-होर्डिंग पर वोट मिलता होगा, गोवा में नहीं चलता: पारसेकर

दिल्ली में पोस्टर-होर्डिंग पर वोट मिलता होगा, गोवा में नहीं चलता: पारसेकर

गोवा सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों का ऐलान हो चुका है. गोवा में वोटिंग 4 फरवरी को है और वोटों की गिनती 11 मार्च को होगी. चुनावी बिगुल बजने के साथ ही सभी राजनीतिक पार्टियों ने भी कमर कस ली है. गोवा में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी की चुनावी तैयारियां कैसी हैं इस बारे में इंडिया न्यूज से एक्सक्लूसिव बात की.

Advertisement
  • January 7, 2017 2:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पण्जी: गोवा सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों का ऐलान हो चुका है. गोवा में वोटिंग 4 फरवरी को है और वोटों की गिनती 11 मार्च को होगी. चुनावी बिगुल बजने के साथ ही सभी राजनीतिक पार्टियों ने भी कमर कस ली है. गोवा में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी की चुनावी तैयारियां कैसी हैं इस बारे में गोवा के सीएम लक्ष्मीकांत पारसेकर से इंडिया न्यूज़ के पॉलिटिकल एडिटर मनीष अवस्थी ने खास बात की.
 
चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही पार्टी के सामने कई तरह की चुनौतियां भी सामने आ खड़ी हुई हैं. पार्टी के कुछ बड़े नेताओं ने साथ छोड़ दिया है. इस पर सीएम लक्ष्मीकांत पारसेकर ने कहा है कि- चुनाव होने पर चुनौती होती ही है पर जिस तरह से अपने पिछले 5 सालों में काम किया है उसे देखते हुए ये चुनौती कोई बहुत बड़ी नहीं है. 
 
 
गोवा की पहचान देश ही नहीं विदेशों में भी एक शानदार टूरिस्ट प्लेस के रूप में है. लेकिन केन्द्र सरकार के 9 नवंबर को नोटबंदी के फैसले से देशी और विदेशी सैलानियों की संख्या में गिरावट आई है. गोवा पर नोटबंदी का क्या असर पड़ा है इस सवाल के जवाब में सीएम ने कहना है कि- नोटबंदी से गोवा के टूरिज्म को थोड़ा असर तो हुआ है. पर फिर भी गोवा में टूरिज्म के पीक सीज़न यानि की न्यू ईयर के समय में राज्य में पर्यटन पर नोटबंदी का कोई खास असर नहीं पड़ा है. 
 
 
पार्टी छोड़कर गए कद्दावर लोगों से पार्टी पर क्या फर्क पड़ेगा इस मुद्दे पर खुलकर बोलते हुए सीएम ने कहा कि- सालभर पहले जब ये गए थे तब हमें लगता था कि दिक्कत होगी. लेकिन अब लोगों के सामने सच आ चुका है और विरोधियों के पर्सनल एजेंडे से जनता को कोई मतलब नहीं है. आम आदमी पार्टी के बारे में सीएम ने साफ कहा कि- बोर्डिंग और पोस्टर के आधार पर गोवा वाले वोट नहीं देते.
वीडियो में देखें पूरा शो-

Tags

Advertisement