Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • India News XXX- Return of Xander Cage Contest: दीपिका & विन डीजल के साथ प्रीमियर देखना है तो CLICK

India News XXX- Return of Xander Cage Contest: दीपिका & विन डीजल के साथ प्रीमियर देखना है तो CLICK

इंडिया न्यूज़ के 4 दर्शकों के लिए दीपिका पादुकोण की पहली हॉलीवुड फिल्म XXX: Return of Xander Cage का स्पेशल प्रीमियर दीपिका और हॉलीवुड स्टार विन डीजल के साथ देखने का सुनहरा मौका है. बस ये बताना है कि फिल्म की इंडिया में रिलीज डेट क्या है. कैसे, क्लिक करें.

Advertisement
  • January 7, 2017 10:56 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. इंडिया न्यूज़ के 4 दर्शकों के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की पहली हॉलीवुड फिल्म XXX: Return of Xander Cage का स्पेशल प्रीमियर दीपिका और हॉलीवुड स्टार विन डीजल के साथ देखने का सुनहरा मौका है. दर्शकों को बस ये बताना है कि फिल्म की इंडिया में रिलीज डेट क्या है और चैनल सही जवाब देने वालों में 4 विजेता को रैंडम तरीके से चुनेगा.
 
 
हॉलीवुड स्टार विन डीजल की xXx सीरीज की तीसरी फिल्म में दीपिका पादुकोण का महत्वपूर्ण रोल है और ये दीपिका की पहली हॉलीवुड फिल्म है इसलिए इस फिल्म को बाकी दुनिया से पहले भारत में रिलीज भी किया जा रहा है. इस सीरीज में पहले भी दो फिल्म बन चुकी हैं.
 
 
इंडिया न्यूज़ के इस कंटेस्ट में हिस्सा लेने के लिए दर्शकों को फिल्म की सही रिलीज डेट वाले ऑप्शन के साथ तय फॉर्मेट में मोबाइल नंबर 9582802330 पर मैसेज करना है. जैसे अगर आपको लगता है कि फिल्म 14 जनवरी को रिलीज हो रही है तो XXX A Name City और लगता है कि 19 जनवरी को रिलीज हो रही है तो XXX B Your Name Your City के फॉर्मेट में ऊपर दिए गए नंबर पर मैसेज करना है. 
 
 
मानिए अगर आपका नाम रमेश है और आप बंगलोर के रहने वाले हैं तो 14 जनवरी रिलीज डेट के लिए आपका जवाब होगा XXX A Ramesh Bengaluru जबकि 19 जनवरी रिलीज डेट के लिए आपका जवाब होगा XXX B Ramesh Bengaluru. ये कंटेस्ट 6 जनवरी से 10 जनवरी के दौरान ही मान्य है.
 
 
इंडिया न्यूज़ सही जवाब देने वाले दर्शकों में से रैंडम तरीके से 4 विजेताओं को चुनेगा जिन्हें 12 जनवरी की शाम मुंबई में फिल्म का स्पेशल प्रीमियर देखने का मौका मिलेगा. प्रीमियर में दीपिका, विन डीजल के अलावा फिल्म टीम के सारे स्टार और बॉलीवुड के बाकी सितारे बड़ी संख्या में शामिल होंगे. कंटेस्ट में शामिल होने के लिए नियम और शर्तें इस तरह से हैं.
 
India News XXX – Return of Xander Cage Contest: Terms & Conditions
1. India News reserves all the rights regarding the contest and its cancellation at any point.
2. The contest is valid to Indian Nationals above the age of 18 years only.
3. India News will randomly select 4 winners who have shared right answers
4. Contest Period: 6th till 10th January 2017
 
 
 
 
 

Tags

Advertisement