Advertisement

Bigg Boss 12: बिग बॉस इतिहास, सीजन 1 से लेकर 12 तक की पूरी कहानी, विनर लिस्ट और ये रही हैं अब तक की सबसे तगड़ी कॉनट्रोवर्सी

बिग बॉस 12 की शुरुआत हो गई है. वहीं बिग बॉस भारत का सबसे पॉपुलर शो है. बिग बॉस को बारे में हर कोई जानता है लेकिन फिर भी अगर बिग बॉस के शो के बारे में नहीं जनता है तो इनखबर आपको बिग बॉस शो के बारे में सारी जानकारी देगा साथ ही पुराने सभी सीजन के बारे में बताया जायगा कि कौन से सीजन रहा है सबसे धमाकेदार किसी सीजन में कौन रहा विनर

Advertisement
Bigg Boss 12: बिग बॉस इतिहास, सीजन 1 से लेकर 12 तक की पूरी कहानी, विनर लिस्ट और  ये रही हैं अब तक की सबसे तगड़ी कॉनट्रोवर्सी
  • September 16, 2018 8:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बिग बॉस और बिग बॉस की पॉपुलैरिटी के बारे में बताया नहीं जा सकता है हर कोई बिग बॉस के बारे में जानता है लेकिन फिर भी अगर कोई बिग बॉस शो के बारे में नहीं जानता है या जानता चाहता है, तो इनखबर आपकी पूरी मदद करेगा आज हम आपको बिग बॉस के सभी पुराने शो और उनके विनर के बारे में बताएंगे, बिग बॉस भारत का सबसे विवादित रियलिटी शो रहा है आज रात को बिग बॉस का 12 सीजन ऑन एयर होने जा रहा है, बिग बॉस रोज रात को कलर्स टीवी पर 9 बजे आएंगा. बिग बॉस बिग ब्रदर के फॉरमेट से लिया गया है बिग ब्रदर की शुरुआत नीदरलैंड में हुई थी.

आखिर क्या होता है बिग बॉस घर के घर में-

इस शो में सभी कंटेस्टेंट को बिग बॉस हाउस में बंद किया जाता है, इन लोगों का बाहरी दूनिया से कोई तालमेल नहीं होता है, इन्हें घर के बाहर की दूनिया के बारे में कोई भी जानकारी नहीं होता है, हर हफ्ते कंटेस्टेंट नॉमिनेट होते है. जिसके जनता के वोट के बाद घर में से एक कंटेस्टेंट बेघर हो जाता है. इस तरह फाइनल हफ्तें में एक वीनर का नाम घोषित किया जाता है जो कि बिग बॉस का विनर होता है. वहीं घर के सभी लोग बिग बॉस के आदेश का पालन करते हो जो कि कभी दिखाई नहीं देता है.
बिग बॉस शो की शुरुआत साल 2006 में हुई थी. तब से लेकर अब तक के बिग बॉस में काफी बदलाव आ चुका है. चलिए जानते है पिछले सभी बिग बॉस सीजन के बारे में

बिग बॉस 1
विनर- राहुल रॉय
बिग बॉस 1 में फेमस आइटन नंबर राखी सावंत, रवि किशन, अमित साद, बाबा सहगल और बॉबी डार्लिंग, इस शो में राखी सावंत की लड़ाई काफी चर्चा में रही थी. बिग बॉस 1 विनर राहुल रॉय रहें हैं

बिग बॉस 2
विनर- आशुतोष कौशिक
बिग बॉस 2 पॉपुलैरिटी के मामले में बिग बॉस 1 से ज्यादा रहा था, इस शो में मोनिका बेदी, पायल रोहतगी, राहुल महाजन, संभावना सेठ, जुलफी सयद, डायना हैडन जैसे मशहुर लोगों शामिल थे.
इस शो में पायल, राहुल और मोनिका लव एंगल काफी पॉपुलर रहा था. इस शो में श्वेता तिवारी के एक्स पति राजा और भोजपुरी आइटम नंबर संभावना के बीच काफई जबरदस्त केमिस्ट्री देखी गई थी. इन दोनों ने बिग बॉस घर में किस भी किया था.

बिग बॉस 3
विनर- बिंदु दारा सिंह
बिग बॉस 3 में बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों, राजू श्रीवास्तव, प्रवेश राना, शर्लिन चोपड़ा, रोहित वर्मा जैसे तमाम बड़े सितारें बिग बॉस 3 का हिस्सा थें. इस शो में केआरके ने रोहित पर बोतन फेंकी थी साथ ही घर में काफी हिंसा भी की थी जिसके बाद उन्हें शो से निकाल दिया था जिसके बाद वह माफी मांग शो का हिस्सा बने हैं.

बिग बॉस 4
विनर- श्वेता तिवारी
बिग बॉस 4 बिग का सबसे पॉपुलर शो रहा है, इस शो में डॉली बिंद्रा और श्वेता तिवारी की लड़ाई काफी सुर्खियों में रही थी साथ ही इस शों में पाकिस्तानी मॉडल वीन मलिका और ऐशिमत पटेल का लव अफेयर भी काफी चर्चा में बना हुआ था. इस शो को आज भी डॉली ब्रिंदा के लिए याद किया जाता है.

बिग बॉस 5
विनर- जुही परमार
बिग बॉस 5 में सनी लियोनी, पूजा मिश्रा, शक्ति कपूर, पूजा बेदी, मेहक चेहल, सिंद्धार्थ भारद्वाज. इस सीजन में पूजा मिश्रा, इस सीजन को देख महेश भट्ट ने घर में आकर सनी लियोनी को फिल्म जिस्म 2 में साइन किया था, इस शो में महक की लड़ाई भी काफी फैमस रही है. कहा गया था कि वह इस सीजन में सलमान खान की काफी पसंदीदा थी.

बिग बॉस 6
विनर उर्वशी ढोलकिया
इस सीजन में नवजोत सिंह सिद्धू, इमाम सिद्दीकी, सपना भावानी, सना खान, इस सो में भी हर बार की तरफ बिग बॉस में लड़ाई हुई है.

बिग बॉस 7
विनर- गौखर खान
इस शो में कोशल टनटन, तनिषा मुखर्जी, अरमान कोहली, वीजे एंडी, कामया पंजाबी, एली अबराम, सोफिया हयात, अजाज और हेजल कीज
इस सीजन में अरमान कोहली और तनीषा मुखर्जी, गोखर खान और कुशाल टनटन के बीच काफी लव अफेयर चला था. वहीं शो में कुशाल और अरमान के बीच हुआ लड़ाई झगड़ा भी काफी फेमस रहा था.

बिग बॉस 8
विनर गौतम खुलाटी
इस शो में करिश्मा तन्ना, उमेन पटेल, मीनीषा लंबा, पूनीत, अली कुली मिर्जा
इस शो में गौतम गुलाटी और डायंड्रा के बीच के काफी रोमांटिक सीन देखे गए थे, इतना ही नहीं अफवाह है कि डायंड्रा शो के दौरान प्रेग्नेंट हो गई थी. वहीं उपने पटेल और करिश्मा तन्ना के बीच के काफी लव हुआ था, दोनों ने अपने रिश्ते को बहुत ही रोमांटिंक और क्यूट अंदाज में दिखाया था.

बिग बॉस 9
विनर- प्रिंस नैरुला
इस शो में रिमी सेन, किश्वर, सुयश रॉय, मंदना करिमी, युविका चौधरी, अमन वर्मा, ऋभव वर्मा, नोरा फतेही,टीआरपी के मामले में यह शो काफी पिछे रहा था, इस शो को दर्शको ने इतना खास पसंद नहीं किया था जिसके बाद बिग बॉस 10 में बादलाव किया. इस सीजन में प्रिंस नैरुला ने खूब गेम खेला और सलमान खान की ना पसंद के बाद भी वह शो जीत गए थे.

बिग बॉस 10
विनर- मनवीर गुर्जर
बिग बॉस के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ था कि आम इंसान शो का हिस्सा हुए था वहीं शो का विनर भी आम इंसान बना था.

बिग बॉस 11
विनर- शिल्पा शिंदे
बिग बॉस 11 का बिग बॉस का सबसे पसंदीदा शो रहा है इस शो की टीआरपी में सबसे आगे है, इस शो में टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस हिना खान, विकास गुप्ता, अर्शी खान, आकाश डडलानी, पूनीश शर्मा, शिल्पा शिंदे, जूबेर खआन, हितेन तेजवानी
इस शो में हिना खान और शिल्पा शिंदे के बीच काफी लड़ाई झगड़ा देखा गया था

सलमान खान के शो बिग बॉस 12 ग्रैंड प्रीमियर में शिल्पा शिंदे इस ड्रेस को पहन दिखेंगी सबसे खास

राखी सावंत, डॉली बिंद्रा, KRK सहित ये हैं Bigg Boss के 5 बवाली, सलमान खान के शो में काटा था हंगामा

Bigg Boss 12: भजन सम्राट अनूप जलोटा ने किया अपनी स्ट्रेटेजी का खुलासा, कहा- आध्यात्मिक्ता उन्हें घर में शांत रहने में करेगी मदद

https://youtu.be/hOzbqTHhxzE

Tags

Advertisement