नई दिल्ली. पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी की मदद करने के मामले में राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे पर नई गाज गिरी है.
नई दिल्ली. पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी की मदद करने के मामले में राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे पर नई गाज गिरी है. वसुंधरा के खिलाफ कांग्रेस ने मोदी के हलफनामे को सबूत बनाया है.
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने प्रेस कांफ्रेस में दस्तावेज जारी करते हुए कहा कि अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने वसुंधरा राजे सिंधिया का इस्तीफा देने के अलावा कोई रास्ता नहीं है. जयराम रमेश ने 21 बिंदुओं वाले दस्तावेज का हवाला देते हुए कहा कि राजस्थान की मुख्यमंत्री ने 18 अगस्त 2011 को मोदी के समर्थन में इंग्लैड सरकार को बयान दिया था. दस्तावेज में वसुंधरा राजे सिधिंया ने इंग्लैड सरकार से प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई का सामना कर रहे ललित मोदी को इंग्लैड में रहने देने की इजाजत दिए जाने की मांग की थी.