नाबालिग से रेप मामले में मेघालय के निर्दलीय विधायक जूलियस के. डोरफांग गिरफ्तार
नाबालिग से रेप मामले में मेघालय के निर्दलीय विधायक जूलियस के. डोरफांग गिरफ्तार
नाबालिग लड़की के रेप के आरोपी निर्दलीय विधायक जूलियस के. डोरफांग को पुलिस ने गुवाहाटी से गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले मेघालय की एक अदालत ने डोरफांग के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था.
January 7, 2017 5:13 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
शिलांग :नाबालिग लड़की के रेप के आरोपी निर्दलीय विधायक जूलियस के. डोरफांग को पुलिस ने गुवाहाटी से गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले मेघालय की एक अदालत ने डोरफांग के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था.
4 जनवरी को मेघालय के जिला सत्र न्यायालय के न्यायाधीश ई खरूमनुइड ने निर्दलीय विधायक जूलियस के. डोरफांग के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया था. डोरफांग एक समय में उग्रवादी भी रहे हैं. दरअसल पुलिस ने ही कोर्ट में गैरजमानती वारंट जारी करने की अपील की थी, ताकि वे फरार न हो जाएं.
बता दें कि डोरफांग पर कथित तौर पर 14 साल की लड़की का रेप करने का आरोप है. उनके खिलाफ यौन उत्पीडन में संलिप्तता और बाल यौन उत्पीडन रोकथाम कानून के तहत मामला भी दर्ज हुआ है.
साथ ही डोरफाग को भादंसं की धारा 366 ए और पाक्सो कानून की धाराओं तीन (ए), चार तथा अनैतिक देह व्यापार रोकथाम कानून की धारा पांच के तहत भी आरोपी बनाया गया है.