Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • फ्लोरिडा एयरपोर्ट पर गोलीबारी में 5 की मौत, हमलावर गिरफ्तार

फ्लोरिडा एयरपोर्ट पर गोलीबारी में 5 की मौत, हमलावर गिरफ्तार

अमेरिका के फ्लोरिडा में शुक्रवार को फोर्ट लाउडरडेल-हॉलीवुड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक बंदूकधारी ने अंधाधुंध गोलीबारी की. इस हमले में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि आठ अन्य घायल हो गए. पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
  • January 7, 2017 3:18 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
फ्लोरिडा : अमेरिका के फ्लोरिडा में शुक्रवार को फोर्ट लाउडरडेल-हॉलीवुड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक बंदूकधारी ने अंधाधुंध गोलीबारी की. इस हमले में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि आठ अन्य घायल हो गए. पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान पूर्व सैन्य अधिकारी के रुप में हुई है, जिसका नाम एस्टबेन सेंटिआगो बताया जा रहा है. 
 
 
हमलावर की उम्र लगभग 20-22 साल के बीच है. स्थानीय मीडिया नेके अनुसार आरोपी युवक ने स्टारवॉर्स के प्रिंट वाली टीशर्ट पहन रखी थी और जब गन रीलोड कर रहा था, तो पुलिस ने उसे गोली मारकर घायल कर दिया और हिरासत में ले लिया. घटना के बाद सुरक्षा कारणों से हवाई अड्डे को कुछ देर के लिए बंद कर दिया गया.  
 
 
घटना टर्मिनल-2 के बैगेज क्लेम एरिया की है. जिस वक्त यह घटना हुई, उस वक्त अमेरिकी राष्ट्रपति के पूर्व प्रेस सेक्रटरी ऐरी फ्लीशर एयरपोर्ट पर ही मौजूद थे. उन्होंने घटनास्थल से ट्वीट कर जानकारी दी, कि घटना के बाद लोग इधर-उधर भागने लगे. उन्होंने बताया कि फायरिंग के बाद पुलिस ने पूरे एयरपोर्ट को सील कर दिया है और किसी को बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है. बता दें कि लाउडरडेल-हॉलीवुड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अमेरिका के व्यस्तम हवाई अड्डों में से एक है. 

Tags

Advertisement