अग्नि-5 के डर से हिला चीन, पाकिस्तान का उड़ा होश !

भारत की इंटर कॉन्टिनेंटल मिसाइल अग्नि-5 ने चीन और पाकिस्तान के होश उड़ा दिए है. अग्नि-5 का डर इतना ज्यादा है कि चीन अब पाकिस्तान को आंख मूंदकर समर्थन देने पर उतर आया है.

Advertisement
अग्नि-5 के डर से हिला चीन, पाकिस्तान का उड़ा होश !

Admin

  • January 6, 2017 5:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: भारत की इंटर कॉन्टिनेंटल मिसाइल अग्नि-5 ने चीन और पाकिस्तान के होश उड़ा दिए है. अग्नि-5 का डर इतना ज्यादा है कि चीन अब पाकिस्तान को आंख मूंदकर समर्थन देने पर उतर आया है. जिस चीन को अपनी ताकत और हैसियत का इतना गुमान था वही चीन अब हिंदुस्तान के डर से पाकिस्तान के पाप को सलाम करने लगा है.
 
पिछले कुछ दिनों में भारत ने अग्नि-4 और अग्नि-5 जैसी इंटर कॉन्टिनेंटल मिसाइलों का कामयाब परीक्षण करके पूरी दुनिया में अपनी धाक जमा ली है. अब अमेरिका, रूस, फ्रांस और चीन के बाद भारत ऐसा पांचवां देश बन चुका है जो पांच हजार किलोमीटर तक न्यूक्लियर मिसाइल दाग सकता है. यही चिंता चीन को खाए जा रही है. चीन ने धमकी दी है कि अगर भारत अग्नि मिसाइल कार्यक्रम पर आगे बढ़ता है तो चीन चुप नहीं बैठेगा.
 
ताकत और तकनीक के मामले में अग्नि-5 मिसाइल बेमिसाल है. पाकिस्तान तो क्या चीन के पास भी इसका कोई तोड़ नहीं है. सिर्फ चार साल पहले अग्नि-5 का पहला परीक्षण हुआ था और अब बहुत जल्द इसे सेना में शामिल किए जाने की उम्मीद है. इसके अलावा अब भारत दस हजार किलोमीटर दूर तक मार करने वाली मिसाइल पर भी काम कर रहा है.
वीडियो में देखें पूरा शो-

Tags

Advertisement