मुंबई : आजकल सरकार घर-घर
शौचालय बनाने पर जोर तो दे रही है लेकिन लगता है कि सिर्फ घर में नहीं बल्कि बाहर शौचालय बनवाने की भी जरूरत है. दरअसल, अंतर्राष्ट्रीय बॉडी बिल्डर फोर्ड जब मुंबई के स्लम एरिया धारावी आए, तो वह एक सार्वजनिक शौचालय ढूंढते ही रह गए.
मुंबई मिरर की खबर के मुताबिक अंतर्राष्ट्रीय स्तर के ब्रिटिश बॉडी बिल्डर मार्टिन फोर्ड धारावी के एक
स्कूल में
बच्चों से मिलने पहुंचे थे. स्कूल से निकलने के बाद फोर्ड ने आयोजकों से पूछा क्या वह पब्लिक टॉयलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन, आसपास कोई शौचालय नहीं था.
फोर्ड को देखकर लोग थे हैरान
इसके बाद फॉर्ड स्कूल से बाहर आए और खुद ही आसपास टॉयलेट ढूंढने लगे. जब उन्हें कोई टॉयलेट नहीं मिला, तो उन्होंने लोगों के दरवाजे खटखटाने शुरू कर दिए. 15 मिनट तक घूमने के बाद उन्हें एक निजी शौचालय मिला भी लेकिन उस पर ताला लगा हुआ था. वहीं, लोग भी भारी-भरकम शरीर वाले फोर्ड को देखकर हैरान थे. उनके साथ एक और बॉडी बिल्डर, स्कूल इवेंट के आयोजक और कुछ बच्चे भी थे.
करीब 20-25 मिनट तक धारावी में घूमने के बाद फोर्ड को आखिरकार एक सुलभ शौचालय मिल ही गया और उन्होंने उसका इस्तेमाल किया. बता दें कि धारावी एशिया का सबसे बड़ा स्लम है. वहीं, बॉम्बे म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन ने मुंबई में खुले में शौच के खिलाफ अभियान भी चलाया हुआ है लेकिन यह घटना इस अभियान की हकीकत सामने लाती है.