बिहारः CM नीतीश कुमार की पार्टी जदयू में शामिल होंगे चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर, मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

मशहूर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर आज से नई पारी की शुरू करने जा रहे हैं. 2014 में बीजेपी को बंपर जीत दिलाने वाले प्रशांत किशोर ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जदयू में शामिल होकर राजनीतिक सफर की शुरुआत करेंगे . माना जा रहा है कि उन्हें नीतीश सरकार में अहम जिम्मेदारी दी जा सकती है.

Advertisement
बिहारः CM नीतीश कुमार की पार्टी जदयू में शामिल होंगे चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर, मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

Aanchal Pandey

  • September 16, 2018 10:28 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

पटनाः बिहार की राजनीति में आज बड़ा बदलाव होने जा रहा है. मशहूर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर अब राजनीति में एंट्री ले रहे हैं. प्रशांत किशोर अपना राजनीतिक सफर नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के साथ जुड़कर करने जा रहे हैं. आज पटना में होने वाली जदयू की राज्य कार्यकारिणी की बैठक में प्रशांत किशोर नीतीश कुमार की मौजूदगी जनता दल यूनाइटेड में शामिल होंगे.

मिली जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार प्रशांत किशोर को सरकार में बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकते हैं. गौरतलब है कि नीतीश कुमार महागठबंधन से अलग होने के बाद प्रशांत किशोर से किनारा कर लिया था लेकिन अब एक बार फिर किशोर नीतीश के साथ आ गए हैं. इस बात की घोषणा उन्होंन अपने ट्वीटर हैंडल के जरिए की. पूरी तरह से राजनीति में आने के बाद उन्होंने ट्वीट किया कि मैं बिहार से नई यात्रा शुरू करने को लेकर काफी उत्साहित हूं. 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नीतीश कुमार बिहार सरकार में प्रशांत किशोर को बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकते हैं. प्रशांत किशोर पार्टी और सरकार के बीच पुल का काम करेंगे. वहीं खबरें ये भी हैं कि आगामी चुनावों में वह मैदान में भी उतर सकते हैं. पीके के मान से मशहूर प्रशांत किशोर ने ही 2014 में अपनी रणनीति से देश को मोदी के रंग में रंग दिया था जिसका नतीजा हुआ कि भारतीय जनता पार्टी की बंपर जीत हुई थी. 

यह भी पढ़ें- PM नरेंद्र मोदी, नीतीश कुमार और राहुल गांधी के चुनावी रणनीतिकार रह चुके प्रशांत किशोर भी कूदेंगे राजनीति में, आज करेंगे ऐलान!

2019 लोकसभा चुनाव से पहले प्रशांत किशोर की टीम मोदी में होगी घर वापसी?

 

Tags

Advertisement