Advertisement

Anup Jalota Profile: भगवान के भजन गाते-गाते सलमान खान के बिग बॉस 12 में पहुंचे अनूप जलोटा की प्रोफाइल

Anup Jalota Profile: सलमान खान (Salman Khan) का शो बिग बॉस 12 (Bigg Boss 12) की आज से शुरुआत होने रहा है. बिग बॉस 12 में इस बार 6 सेलिब्रटिज और 7 कॉमनर जोड़ी नजर आने वाली है. सेलिब्रटिज के रुप में फेमस भजन गायक अनूप जलोटा ( Bigg Boss Contestent Anup Jalota Profile) नजर आने वाले हैं. अनूप को लेकर कहा जा रहा है कि वह बिग बॉस के घर में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले कंटेस्टेंट होंगे. जानिए अनूप जलोटा के बारे में.

Advertisement
Anup Jalota Profile: भगवान के भजन गाते-गाते सलमान खान के बिग बॉस 12 में पहुंचे अनूप जलोटा की प्रोफाइल
  • September 16, 2018 3:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Anup Jalota Profile: सलमान खान (Salman khan) का बिग बॉस 12 (Bigg Boss12) आज से शुरु होने जा रहा है. शो आज रात 9 बजे से टेलिकास्ट किया जाएगा. बिग बॉस के घर में इस बार 6 सेलिब्रटिज और 7 कॉमनर जोड़ियां नजर आने वाली हैं. सेलिब्रटिज जोड़ी के रुप में फेमस भजन गायक और गजल गायक अनूप जलोटा (Anup Jalota)  भी नजर आने वाले हैं. अनूप के बारे में कहा जा रहा है कि वह बिग बॉस 12 में हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट के होंगे.

खबरों की माने तो अनूप जलोटा 45 लाख रुपय पर वीक दिया जाएगा. अनूप जलोटा को भजन सम्राट के नाम से भी जाना जाता है. अनूप जलोटा का जन्म 29 जुलाई 1953 को नैनीताल में हुआ था. अनूप जलोटा की पढाई लखनउ से हुई है. अनूप जलोटा का सबसे लोकप्रिय भजन के रुप में ‘ऐसी लागी लगन’ है.

अनूप जलोटा अपने करियर की शुरुआत किशोर कुमार के साथ एक मंच से की थी. अनूप को शुरुआत में कोरस गायक के तौर पर आकाशवाणी में नौकरी मिली थी. अनूप जलोटा ने साल 2015 में सत्य साईं बाबा की लाइफ पर बनी फिल्म में आध्यात्मिक गुरु का रोल किया था.

अनूप जलोटा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने तीन शादी की हैं. पहल पत्नी सुनाली राठौड़ और दूसरी पत्नी बीना भाटिया थी. अनूप ने पहली शादी घरवालों की मर्जी के खिलाफ जा कर की थी. दूसरी शादी अनूप की अरेंज मैरिज थी. तीसरी पत्नी मेधा जलोटा का 2014 में निधन हो गया था. अनूप जलोटा के आर्यमान और तुषार दो बेटें हैं.

https://www.instagram.com/p/BnqmxDuhgfE/?hl=en&taken-by=jalotaanup

https://www.instagram.com/p/Bm5FXpbATQq/?hl=en&taken-by=jalotaanup

https://www.instagram.com/p/BmstHBOA1T4/?hl=en&taken-by=jalotaanup

https://www.instagram.com/p/Bmidk_VgBN-/?hl=en&taken-by=jalotaanup

https://www.instagram.com/p/BmVowMgAgiI/?hl=en&taken-by=jalotaanup

https://www.instagram.com/p/BmDnFmmAiX1/?hl=en&taken-by=jalotaanup

https://www.instagram.com/p/BlKYOh7A-fh/?hl=en&taken-by=jalotaanup

https://www.instagram.com/p/Bm0TXTtgWxN/?utm_source=ig_embed

नेहा पेंडसे, बिग बॉस 12 कंटेस्टेंट: सलमान खान के BB12 की सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट नेहा पेंडसे का फुल प्रोफाइल, फोटोज और वीडियो

दीपिका कक्कड़ इब्राहिम, बिग बॉस 12 कंटेस्टेंट: सलमान खान के BB12 में नजर आने वाली दीपिका कक्कड़ की फुल प्रोफाइल, फोटोज और वीडियो

Tags

Advertisement