‘पहली दफा’ इलियाना डिक्रूज के साथ रोमांस करते नजर आएंगे आतिफ
‘पहली दफा’ इलियाना डिक्रूज के साथ रोमांस करते नजर आएंगे आतिफ
गाना 'बस एक पल' से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री करने वाले आतिफ असलम काफी लंबे समय के बाद एक बार फिर से अपने फैंस के लिए कुछ खास लेकर आए हैं. इस गाने की खासियत यह है कि आतिफ इस गाने में बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं.
January 6, 2017 1:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: गाना ‘बस एक पल’ से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री करने वाले आतिफ असलम काफी लंबे समय के बाद एक बार फिर से अपने फैंस के लिए कुछ खास लेकर आए हैं. इस गाने की खासियत यह है कि आतिफ इस गाने में बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं.
आतिफ ने फिलहाल इस गाने का टीजर रिलीज किया है. गाने का टाइटल है ‘पहली दफा’, इस गाने में दोनों की केमिस्ट्री साथ में काफी अच्छी नजर आ रही है. आतिफ ने अपने इस नए गाने की पहली झलक अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है.
इलियाना डिक्रूज इस गाने में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. साथ ही आतिफ का लुक भी शानदार है. इस रोमांटिक गाने का वीडियो तुर्की में शूट किया गया है. आतिफ और इलियाना का यह गाना ऐसे समय पर आया है जब भारतीय और पाकिस्तानी आर्टिस्ट एक साथ परफॉर्म नहीं कर सकते.
भारत में पाकिस्तानी एक्टर्स के काम करने को लेकर विवाद हो रहा है. ऐसे में यह गाना एक उम्मीद की तरह आया है. गाने का टीजर ऐसा है कि पूरे गाने के लिए इंतजार काफी मुश्किल हो गया है. लेकिन बता दें कि यह पूरा गाना 6 जनवरी को रिलीज होगा.
बॉलीवुड में आतिफ असलम की शुरुआत हिंदी फिल्म बस एक पल से हुई थी. इस फिल्म में उन्होंने ‘तेरे बिन’ गाना गाया था. इस गाने में वह नजर आए थे. इस फिल्म का यह गाना लंबे समय तक म्यूजिक चार्ट में टॉप पर रहा.
इसके बाद वह सैफ अली खान की फिल्म रेस में नजर आए थे. इस फिल्म में भी वह अपने गाने ‘पहली नजर में’ में नजर आए थे. उनके गाने काफी पसंद किए जा रहे थे. इसलिए वह बॉलीवुड के फेवरेट सिंगर्स में से एक हो गए.