बेंगलुरु मामले में विराट कोहली ने कहा, तमाशबीन लोग मर्द कहलाने के लायक नहीं

नए साल के जश्‍न की रात बेंगलुरु में महिलाओं के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना को लेकर पूरे देश में आलोचना हो रही है. बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट जगत की कई हस्तियां इस घटना की आलोचना कर चुकें हैं. जिसके बाद अब विराट कोहली भी उस घटना के विरोध में आ गए हैं.

Advertisement
बेंगलुरु मामले में विराट कोहली ने कहा, तमाशबीन लोग मर्द कहलाने के लायक नहीं

Admin

  • January 6, 2017 12:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : नए साल के जश्‍न की रात बेंगलुरु में महिलाओं के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना को लेकर पूरे देश में आलोचना हो रही है. बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट जगत की कई हस्तियां इस घटना की आलोचना कर चुकें हैं. जिसके बाद अब भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली भी उस घटना के विरोध में आ गए हैं. 
 
 
ट्विटर पर एक वीडियो ट्वीट करते हुए विराट कोहली ने इस घटना की आलोचना करते हुए कहा कि जनता को इस घटना के खिलाफ खड़ा होना चाहिए. विराट ने कहा कि बेंगलुरु में उन लड़कियों के साथ जो कुछ भी हुआ वह बेहद शर्मनाक है. विराट ने लोगों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि तमाशबीनों को खुद को मर्द कहने का अधिकार नहीं है.
 
अलग बर्ताव नहीं
इसके बाद कोहली ने सवाल किया कि अगर आप के परिवार की किसी महिला के साथ ऐसा हो तो क्या आप उसकी मदद करने के लिए आगे नहीं आएंगे? कोहली ने आगे कहा कि देश सभी के लिए समान होना चाहिए और महिलाओं से अलग बर्ताव नहीं होना चाहिए. सब लोगों को इस शर्मनाक घटना के विरोध में खड़े होना चाहिए.
 
 
 
बता दें कि इससे पहले जब कोहली के खराब प्रदर्शन को लेकर फैन्स ने अनुष्का को निशाना बनाया था. तब भी विराट ने सोशल मीडिया पर उन लोगों को आड़े हाथों लिया था और महिलाओं के सम्मान की बात कही थी.

Tags

Advertisement