Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • UP Election 2017 : मायावती ने जारी की 100 उम्मीद्वारों की दूसरी लिस्ट

UP Election 2017 : मायावती ने जारी की 100 उम्मीद्वारों की दूसरी लिस्ट

BSP ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. दूसरी लिस्ट में भी 100 उम्मीदवारों के नाम हैं, जिनमें 27 दलित और 23 मुस्लिम कैंडिडेट शामिल हैं. बसपा ने कल ही पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमें 100 उम्मीदवारों के नाम थे.

Advertisement
  • January 6, 2017 6:53 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ : BSP ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. दूसरी लिस्ट में भी 100 उम्मीदवारों के नाम हैं, जिनमें 27 दलित और 23 मुस्लिम कैंडिडेट शामिल हैं. बसपा ने कल ही पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमें 100 उम्मीदवारों के नाम थे.
 
बसपा सुप्रीमो मायावती ने शुक्रवार को यूपी विधानसभा चुनाव के लिए 100 उम्मीद्वारों वाली दूसरी लिस्ट जारी की. अभी तक जारी लिस्ट की बात करें तो समाजिक समीकरण का खास ख्याल रखा जा रहा है. अब तक के लिस्ट में मुस्लिम कैंडिडेट की संख्या अधिक है.
 
 
साथ ही सवर्णों को भी खेमे में जगह देने की कोशिश हो रही है. हालांकि यहां गौर करने वाली बात ये है कि बसपा दलित उम्मीद्वारों को कोई खास तवज्जो नहीं दे रहृी है. यूपी में 85 सीटें रिजर्व हैं, जबकि मायावती 87 सीटों पर दलित उम्मीदवारों को उतारने की तैयारी में हैं.
 
 
बता दें कि इससे पहले मायावती ने गुरुवार को पहली लिस्ट जारी की थी. वहीं बिते मंगलवार को मायावती ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि बीएसपी ने सभी 403 कैंडिडेट्स में सबसे ज्यादा 113 टिकट सवर्णों को दिया. जिनमें 66 ब्राह्मण और 36 ठाकुर हैं.

Tags

Advertisement