काला हिरण शिकार मामले में राजस्थान सरकार बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, तब्बू और नीलम के खिलाफ राजस्थान कोर्ट में अपील करने की तैयारी कर रही है. बता दें कि इस साल की शुरुआत में जोधपुर कोर्ट ने काला हिरण शिकार मामले में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को 5 साल की सजा सुनाई थी. इसके साथ ही कोर्ट ने सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, तब्बू और नीलम को बरी कर दिया था.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. काला हिरण शिकार मामले में एक बार फिर से बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, तब्बू और नीलम की मुसीबतें बढ़ती नजर आ रही हैं. दरअसल राजस्थान सरकार काला हिरण शिकार मामले को लेकर सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, तब्बू और नीलम के खिलाफ राजस्थान हाई कोर्ट में अपील करने की तैयारी कर रही हैं. वहीं जोधपुर के कंकाणी में हुए बहुचर्चित काला हिरण शिकार मामला को लेकर सलमान खान अभी भी फंसे हुए हैं. इससे पहले जोधपुर कोर्ट ने साल की शुरुआत में मामले पर फैसला सुनाते हुए सैफ, सोनाली, तब्बू और नीलम को क्लीन चिट देते हुए बरी कर दिया था.
रिपोर्ट्स के अनुसार राजस्थान सरकार काला हिरण शिकार मामले में सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, तब्बू और नीलम के खिलाफ राजस्थान हाई कोर्ट में जल्द ही याचिका दायर करने की तैयारी में है. अगर ऐसा हुआ तो फिर से ये स्टार काला हिरण मामले में फंस जाएंगे. दरअसल इस साल की शुरुआत में जोधपुर कोर्ट ने काला हिरण मामले में फैसला सुनाते हुए सलमान खान को 5 साल की सजा सुनाई थी. वहीं कोर्ट ने बाकी सभी आरोपी स्टार्स सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, तब्बू और नीलम को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया था.
पांच साल की सजा के ऐलान के बाद सलमान खान को दो रातें जेल में ही बितानीं पड़ी थीं. इसके बाद कोर्ट ने मामले में जमानत दे दी थी, हालांकि कोर्ट ने सलमान खान के विदेश जाने पर प्रतिबंध लगा दिया था. सलमान कोर्ट की इजाजत के बिना विदेश नहीं जा सकते थे. इतना ही नहीं सलमान मामले से जुड़ी हर तारीख पर कोर्ट में भी हाजिर रहे हैं.
Bigg Boss 12: आखिर कौन है बिग बॉस 12 के प्रोमो में सिजलिंग अवतार में दिख रही फीमेल कंटेस्टेंट