शाहरुख खान की अगली फिल्म सैल्यूट में उनके साथ भूमि पेडनेकर दिखाई पड़ सकती है. ये फिल्म एस्ट्रोनॉट राकेश शर्मा की बायोपिक है जिसमें उनके निजी जीवन को भी दिखाया जाएगा. बता दें कि स्पेस में जाने वाले पहले भारतीय बने थे.
बॉलीवुड डेस्क मुंबई. शाहरुख खान की आने वाली फिल्म सैल्यूट को लेकर हीरोइन चुने जाने पर मंथन चल रहा था लेकिन अब लग है कि ये खोज खत्म हो गई है. खबरों के अनुसार स्पेस में और चांद पर जाने वाले पहले भारतीय एस्ट्रोनॉट राकेश शर्मा की बायोपिक सैल्यूट में भूमि पेडनेकर दिखाई पड़ सकती हैं. हालांकि पहले इसके लिए प्रियंका चोपड़ा, करीना कपूर खान और वाणी कपूर का नाम सामने आ रहा था. बता दें कि एक एस्ट्रोनॉट होने के अलावा राकेश शर्मा की ये बॉयोपित उनके निजी जीवन और पत्नी के साथ रिश्तों के बारे में भी है. ऐसे में भूमि फिल्म में राकेश शर्मा की पत्नी का रोल निभा सकती हैं.
जिन्हें राकेश शर्मा के बारे में जानकारी नहीं है उन्हें बता दें कि वे पूर्व भारतीय एयरफोर्स पॉयलट हैं जो साल 1984 में 2 अप्रैल को स्पेस में जाने वाले पहले भारतीय बने थे. वहीं राकेश शर्मा के रोल के लिए डॉयरेक्टर की पहली पसंद आमिर खान थे लेकिन बाद में कुछ कारणों से शाहरुख को चुन लिया गया. खबर है कि फिल्म के लिए निर्देशक कुछ दिन पहले स्क्रिप्ट लेकर भूमि पेडनेकर के पास पहुंचे थे.
हालांकि भूमि के चुने जाने को बारे में पक्का नहीं कहा जा सकता. वहीं फिल्म में इस रोल को भी ज्यादा वक्त नहीं दिया जाएगा. कहा जा रा है कि फिल्म के लिए शाहरुख अक्टूबर से तैयारी शुरु कर नवंबर तक शूटिंग चालू कर देंगे. और उसके बाद वे आनंद एल रॉय की फिल्म जीरो के प्रमोशन में जुट जाएंगे. ये फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होगी
शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान की सेक्सी वीडियो को देख यूजर्स बोले- दिखाना क्या चाहती हो
शाहरुख खान को घर पहुंचने की होती है जल्दी, फोटो शेयर कर जताई अबराम के साथ गेम खेलने की बेसब्री