Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • भागकर शादी करने के कॉन्सेप्ट पर बनी फिल्म RunningShaadi.com का ट्रेलर आउट, 3 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म

भागकर शादी करने के कॉन्सेप्ट पर बनी फिल्म RunningShaadi.com का ट्रेलर आउट, 3 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म

लंबे इंतजार के बाद तापसी पुन्नू और अमित साध की फिल्म RunningShaadi.com का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म देश भर के सिनेमाघरों में 3 फरवरी को दस्तक देगी.

Advertisement
  • January 5, 2017 1:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुम्बई: लंबे इंतजार के बाद तापसी पुन्नू और अमित साध की फिल्म RunningShaadi.com का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म देश भर के सिनेमाघरों में 3 फरवरी को दस्तक देगी.
 
ये फिल्म कुछ दोस्तों के एक ग्रुप की कहानी पर आधारित है. जो भाग कर शादी करने वाले जोड़ो की मदद करता है. फिल्म में भाग कर शादी करने वाले लोगों की मदद के लिए ये ग्रुप एक वेबसाइट बनाता है.
 
 
जिसका नाम वो RunningShaadi.com रखते हैं. फिल्म का निर्माण पिंक और विक्की डोनर जैसे फिल्मों का निर्माण कर चुके शुजीत सरकार ने किया है.
 
 
तापसी पुन्नू और अमित साध इससे पहले भी एक शार्ट फिल्म ‘होमकमिंग’ में दिख चुके हैं. ट्रेलर में भी इन दोनों की केमिस्ट्री कमाल की लग रही हैं.
 
 
तापसी दक्षिण भारतीय फिल्मों के साथ अब बॉलीवुड का भी जाना-माना चेहरा बन चुकी हैं. फिल्म 3 फरवरी को रिलीज होगी. फिल्म का निर्देशन अमित रॉय ने किया हैं.

Tags

Advertisement